होली के पहले पुलिस का फ्लेग मार्च जताया हम हैं..

Spread the love

होली के पहले पुलिस का फ्लेग मार्च जताया हम हैं

दमोह- होली का त्यौहार शांति और सौहाद्र्र से मनाने का मैसेज देने के लिए दमोह पुलिस ने सोमवार की रात को दलबल के साथ फ्लेग मार्च निकाला। इस फ्लेग मार्च का नेतृत्व एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी कर रहे थे। उनके पीछे पुलिस बल चल रहा था। दमोह शहर के विभिन्न मोहल्लों से निकले फ्लेग मार्च ने जनता के बीच यह संदेश दिया कि आप अपना त्यौहार शांति और सौहाद्र्र से मनाए हम आपकी सुरक्षा के लिए हर दम तैयार हैं।

फ्लेग मार्च में पुलिस पूरे दलबल के साथ पुराना थाना, धरमपुरा, पठानी मोहल्ला, नया बाजार, घंटाघर, राय चौराहा, तीन गुल्ली, किल्लाई नाका, बस स्टैंड, कीर्ति स्तंभ होते हुए कोतवाली पहुंचा। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि सभी बड़े त्यौहारों के पूर्व फ्लेग मार्च निकाला जाता है। यह एक परंपरा है जिसका निर्वहन किया गया।

यह आम जन के लिए संदेश है कि पुलिस उनकी सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं। एसपी ने हाल ही में गौकशी के मामले में सघन चैकिंग की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस लगातार बिना नंबरों के वाहनों की जांच कर रही है, कसाई मंडी क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है, जिससे सामने आई गौकशी की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। एसपी ने होली का त्यौहार सभी आम जनों से शांति और सौहाद्र्र पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है। साथ ही यह संदेश दिया है कि यदि नागरिकों को कहीं भी कोई परेशानी है तो पुलिस उनकी सहायता के लिए तत्काल मौके पर पहुंचेगी ऐसी तैनाती की गई है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com