बोलेरो की टक्कर से टू-व्हीलर सवार की मौत, दो बच्चे घायल..

Spread the love

दमोह: बोलेरो की टक्कर से टू-व्हीलर सवार की मौत, दो बच्चे घायल
दमोह: दमोह जिले के पथरिया दमोह रोड पर ब्रगोदय जैन मंदिर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। पथरिया से पिपरिया छक्का गांव जा रहे एक टू-व्हीलर को दमोह से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में टू-व्हीलर सवार बबलू कुशवाहा (34 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ सवार दो बच्चे, पिंकी कुशवाहा (14 वर्ष) और ओम पटेल (11 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना का विवरण:

  • स्थान: पथरिया दमोह रोड, ब्रगोदय जैन मंदिर के पास
  • मृतक: बबलू कुशवाहा (34 वर्ष)
  • घायल: पिंकी कुशवाहा (14 वर्ष) और ओम पटेल (11 वर्ष)
  • वाहन: बोलेरो (क्रमांक MP 04 CG 8882)
    प्रत्यक्षदर्शी का बयान:
    प्रत्यक्षदर्शी प्रदीप पटेल ने बताया कि बोलेरो में 5-7 लोग सवार थे, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।
    पुलिस कार्रवाई:
    पथरिया थाना प्रभारी सुधीर बेगी ने बोलेरो को अपनी हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
    घायलों की स्थिति:
    घायल बच्चों को दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों बच्चों के पैर में फ्रैक्चर है और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। बच्चे भोपाल के आवासीय श्रमोदय विद्यालय में पढ़ते थे और पथरिया स्टेशन से घर ले जाते समय यह हादसा हुआ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com