दमोह में उज्ज्वला योजना में घोटाला: महिलाओं से अवैध वसूली, गैस एजेंसी पर लगे गंभीर आरोप..

Spread the love

दमोह में उज्ज्वला योजना में घोटाला: महिलाओं से अवैध वसूली, गैस एजेंसी पर लगे गंभीर आरोप..

दमोह- देश की भाजपा सरकार महिलाओं के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर योजनाओं का क्रियान्वयन करा रही हैं। लेकिन कांग्रेसी मानसिकता के व्यक्ति जो अब भाजपाई बन गए हैं, उनके द्वारा इन योजनाओं को केवल अपनी कमाई का जरिया बना रखा है। ऐसा ही हाल पथरिया में संचालित भारत गैस एजेंसी का है।

पथरिया जनपद अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने उज्जवला योजना के तहत दो साल से चार साल पहले आवेदन किए थे। इन महिलाओं को कनेक्शन तो नहीं दिए गए, लेकिन इन माहिलाओं के मोबाइल पर सब्सिडी आने के मैसेज आते रहे। इतने सालों तक इन महिलाओं के गैस चूल्हे व सिलेंडर का उपभोग पथरिया की भारत कंपनी की महाकाल गैस एजेंसी करती रही। प्रदेश टुडे ने इस मामले को प्रमुखता से उछाला इसके बाद नींद से जागी एजेंसी ने अब महिलाओं को गैस कनेक्शन देने बुलावा भेजा है। लेकिन एजेंसी संचालक अपनी मनमर्जी से बाज नहीं आ रहा है। अब वह उज्जवला के आवेदकों से 500 से लेकर 1500 रुपए तक की राशि की डिमांड कर रहा है। इन्हें बताया जा रहा है कि यह राशि देने के बाद ही गैस चूल्हा व सिलेंडर दिया जाएगा।

पथरिया से गढ़ाकोटा के चक्कर लगवा रहा

पथरिया में गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला उपभोक्ताओं के लिए गढ़ाकोटा के चक्कर कटवाए जा रहे हैं। एजेंसी संचालक का कहना होता है कि उनके कनेक्शन गढ़ाकोटा से मिलेंगे। एक जिले के दूसरे जिले में गैस कनेक्शन कैसे मिलेंगे यह विचारणीय तथ्य है। इस मामले में सूत्रों से ज्ञात होता है कि गैस एजेंसी संचालक उज्जवला योजना के कनेक्शनधारियों को उनके चूल्हा व सिलेंडर इसलिए नहीं देना चाह रहा है क्योंकि इससे उसका ब्लैक का कारोबार फल फूल रहा है।

कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन की

पथरिया में संचालित गैस एजेंसी के संचालक ने हाल ही में कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा है। जिससे भाजपाई होने के बाद उन्होंने अपनी मनमानी शुरू कर दी है। गैस एजेंसी में अनेक अनियमितताएं कर उपभोक्ताओं से अधिक राशि वसूल की जा रही है। उज्जवला योजना के तहत किए गए घोटाले की जांच नहीं होने से गैस एजेंसी संचालक अपनी मनमानी पर उतारू है। वह जनकल्याणकारी योजना को पलीता लगाकर भाजपा सरकार की किरकिरी कराने में तुला हुआ है। वहीं जिले के अधिकारी भी उसका भरपूर साथ दे रहे हैं।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com