दमोह में पुलिस और फरार अपराधी के बीच मुठभेड़, अपराधी और एएसआई घायल..
दमोह: दमोह पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी कासिम को गिरफ्तार किया है। कासिम पर जिले में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने बताया कि थाना कोतवाली के विभिन्न प्रकरणों में फरार आरोपी कासिम पिता फिरोज खान उम्र 23 वर्ष निवासी कसाई मंडी दमोह को दमोह पुलिस टीम नागपुर से गिरफ्तार कर ला रही थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दमोह के राजनगर तालाब के पास अवैध हथियार छिपा रखे हैं।
पुलिस टीम आरोपी की निशानदेही पर हथियारों की जब्ती के लिए रवाना हुई। पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से तीन अवैध आग्नेय शस्त्र बरामद किए। जब पुलिस जब्ती की कार्यवाही कर रही थी, तभी आरोपी ने झाड़ियों से एक पिस्टल निकालकर पुलिस पर दो फायर किए। एक फायर हिंडोरिया थाना प्रभारी उनि. धर्मेन्द्र गुर्जर के बगल से गुजरा और दूसरा फायर सउनि आनंद कुमार के बाएं हाथ को छू गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर नियंत्रण करने के लिए फायर किया, जो आरोपी के दाहिने पैर में लगा।
पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें जिला अस्पताल भेजा। आरोपी को गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया गया है, जबकि एएसआई को जबलपुर भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ जिले में पहले से ही लगभग 23 मामले दर्ज हैं।
इस घटना ने दमोह में सनसनी फैला दी है और पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
More Stories
अंबेडकर जयंती पर मानवता और सामाजिक समरसता का संदेश..
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..