जरूरतमंदों को जिला चिकित्सालय पहुंचकर किया रक्तदान
दमोह। महामाया रक्तदान एवं जन कल्याण समिति के द्वारा तीन यूनिट किया रक्तदान जिला चिकित्सालय पहुंचकर पहले रक्तदान गोविंद सिंह ठाकुर जी ने ओ पॉजिटिव दूसरा रक्तदान राकेश सिंह लोधी ए-पॉजिटिव, तीसरा रक्तदान आकाश अग्रवाल ओ-पॉजिटिव किया। रक्तदान और समिति के अध्यक्ष अखिलेश रजक जी ने बताया उन रक्तदाताओं का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने अपना रक्त देकर कई लोगों को जीवन दान दिया है और सभी युवा दोस्तों से अनुरोध किया है। जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें समिति के सहयोगी सिविल सर्जन रविंद्र ठाकुर, डॉक्टर अमित प्रकाश जैन, कवित्री डॉक्टर प्रेमलता नीलम, आशीष रजक, रवि ठाकुर, दम्मू रजक, तिरपाल सिंह ठाकुर, दीपक जैन, उषा यादव, सौरभ खरे, मनोज जोशी, अनुपम खरे, सुमन चाढ़ार की मौजूदगी रही।
जरूरतमंदों को जिला चिकित्सालय पहुंचकर किया रक्तदान..

More Stories
अंबेडकर जयंती पर मानवता और सामाजिक समरसता का संदेश..
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..