दमोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार रखने वाले तीन गिरफ्तार, चार देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद..

Spread the love

दमोह पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियार रखने वाले तीन गिरफ्तार, चार देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद
दमोह देहात पुलिस ने अवैध देशी कट्टे और कारतूस रखने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
घटना का विवरण:

  • 25 मार्च 2024 को पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम सरखड़ी के शासकीय स्कूल के पास बने खेल मैदान में तीन लड़के देशी कट्टे और कारतूस खरीदने-बेचने की बातें कर रहे हैं।
  • पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया।
  • पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया।
  • गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राघवेन्द्र उर्फ रघ्घू, लखन और संदीप के रूप में हुई है।
  • पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार देशी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।
    पुलिस की कार्रवाई:
  • दमोह देहात पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
  • पुलिस अधीक्षक ने अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
  • दमोह पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
    इस घटना में निरीक्षक मनीष कुमार थाना प्रभारी दमोह देहात, उनि. नीतेश जैन चौकी प्रभारी सागर नाका, सउनि. अकरम खान, प्रआर. प्रेमदास बैरागी, प्रआर संजय पाठक, आलोक भारद्वाज, कामता, नीरज श्रीवास्तव, आर. देवेन्द्र, दीपचंद, शहबाज, गौरव, भोलाराम, कमल, दीपेश साइबर सेल से प्रआर सौरभ टंडन व राकेश अठ्या की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com