होगी वसूली और एफ.आई.आर. की कार्यवाही-एसडीएम हटा मरकाम
आंगनबाड़ी भवन निर्माण की हुई समीक्षा
हटा अंतर्गत विकासखण्ड हटा एवं पटेरा के अप्रांरभ, निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवनों की प्रगति की समीक्षा एसडीएम राकेश सिंह मरकाम द्वारा की गई। बैठक में परियोजना अधिकारी शिव राय द्वारा प्रस्तुत प्रगति रिपोर्ट में निर्माण ऐजेंसी संबधित ग्राम पंचायतों की लापरवाही पाये जाने पर एस.डी.एम. द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं ब्लाक वाईज एक-एक आंगनबाड़ी भवन की समीक्षा की गई।
बैठक में एसडीएम हटा मरकाम ने पटेरा, बम्हौरी, रेवझां, देवडोंगरा में अपूर्ण होने पर सहायक यंत्री जनपद पंचायत पटेरा आयुषी नामदेव को वूसली का प्रकरण तैयार कर एक सप्ताह में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार हटा के बरखेरा कलार, चौरईया, पाटन, कलकुआ, उदयपुरा में उपयंत्री जनपद पंचायत हटा को री इस्टीमेंट तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही कुंवरपुर में वसूली का प्रकरण तैयार करने हेतु कहा गया।
स्टेशन चौराहा का स्व प्रेरणा से किया गया रंग रोगन
आमजनों से आग्रह करते हुए कहा यहां कचरा ना करें, आगे से चौराहे को अपना घर आंगन जैसा समझकर इसका ध्यान रखें
दमोह : 25 मार्च 2025
स्वच्छता अभियान 2025 के अंतर्गत कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में हरीश पटेल और ओम शिव शक्ति फिल्म्स इंटरनेशनल की टीम ने मिलकर दमोह का स्टेशन चौराहा रंग रोगन किया। इस दौरान मनोज गुप्ता, देवेश चौबे, मोहित ठक्कर, किशन ठाकुर, राहुल टंडन, दीपक दुबे सहित अन्य साथियों ने सहभागिता निभाई।

हरीश पटेल ने बताया स्टेशन चौराहे का रंग रोगन किया गया। अब इस पर नई पेंटिंग बनेगी और यह चौराहा भी अलग दिखेगा, इस पर जो पुरानी पेंटिंग थी वह कई जगह से खराब हो चुकी थी इसलिए इस पर अब नई पेंटिंग बनेगी।
उन्होंने आमजनों से आग्रह करते हुए कहा यहां कचरा ना करें, आगे से चौराहे को अपना घर आंगन जैसा समझकर इसका ध्यान रखें, इस चौराहे पर किसी को भी पोस्टर और बैनर ना लगाने दें और लोगों को भी कचरा ना करने के लिए कहे।
हटा में हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू हुआ ‘पोषण पोटली’ कार्यक्रम
दमोह :
हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की बेहतर देखभाल और मातृत्व स्वास्थ्य में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए हटा स्वास्थ्य प्रशासन ने ‘पोषण पोटली’ कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसका शुभारंभ वरिष्ठ प्रसूति चिकित्सक डॉ. संगीता त्रिवेदी, डीएचओ डॉ. राजेश नामदेव एवं सीबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेल ने किया। यह कार्यक्रम हर महीने की 9 और 25 तारीख को आयोजित किया जाएगा, जिसमें समुदाय के लोग जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराने में सहयोग करेंगे।
कैसे जुड़ेगा समुदाय
हटा स्वास्थ्य प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे अपने जन्मदिन, परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन या कोई अन्य शुभ अवसर सामुदायिक सेवा के रूप में मनाना चाहते हैं, तो वे इस कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं। इसके तहत, वे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के तहत आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविरों के दौरान, अस्पताल प्रशासन द्वारा तय मेन्यू में से पोषणयुक्त खाद्य पदार्थ स्वयं गर्भवती महिलाओं को प्रदान कर सकते हैं।
समुदाय की भागीदारी से होगा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार
हटा के सीबीएमओ डॉ. उमाशंकर पटेल ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं का अंतिम लक्ष्य समुदाय को लाभ पहुंचाना है, और यदि समुदाय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाए तो बेहतर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं।
’मरने नहीं देंगे’ विजन के तहत उठाया गया कदम
कलेक्टर सुधीर कोचर के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए ‘मरने नहीं देंगे’ रणनीति पर कार्य किया जा रहा है। ‘पोषण पोटली’ कार्यक्रम इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जिससे हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को आवश्यक पोषण और देखभाल मिल सके।
समाज की जिम्मेदारी और योगदान
यह पहल न केवल जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को बेहतर पोषण उपलब्ध कराएगी, बल्कि लोगों को समाज सेवा से भी जोड़ने का कार्य करेगी। प्रशासन ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील की है, ताकि गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व का अनुभव मिल सके।
More Stories
अंबेडकर जयंती पर मानवता और सामाजिक समरसता का संदेश..
डॉ.अंबेडकर जी ने जो काम किया है वह वास्तव में अद्भुत अविस्मरणीय काम हैं-संस्कृति राज्यमंत्री श्री लोधी..
राज्यमंत्री लखन पटेल ने अंबेडकर जयंती पर दी बधाई, प्रतिमा पर किया माल्यार्पण..