मानदेय या कनेक्शन का कोई इश्यू है तो उसका निराकरण किया जाये-कलेक्टर कोचर..कोई गड़बड़ी परीक्षाओं में नहीं हुई-कलेक्टर कोचर..

Spread the love

मानदेय या कनेक्शन का कोई इश्यू है तो उसका निराकरण किया जाये-कलेक्टर कोचर

जनसुनवाई में 249 आवेदनों पर हुई सुनवाई

विशेष जनसुवाई के तहत छात्रवृत्ति के संबंध में 07 आवेदन हुये प्राप्त

दमोह : 25 मार्च 2025

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जिले भर से आये नागरिकों की आज जनसुनवाई में समस्याएं सुनी इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 249 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान 40 आधार कार्ड अपडेशन एवं 143 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही विशेष जनसुवाई के तहत छात्रवृत्ति के संबंध में 07 आवेदन प्राप्त हुये।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा आज जनसनुवाई में लगभग 18-19 महिलाएं आई थी, उनका कहना था की पिछले 15 दिनों से इमलाई सहित अन्य दो गांव में पानी लगातार नहीं आ रहा है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत और जल निगम के अधिकारियों को आज अपरान्ह 4 बजे वहाँ भिजवाया है। जो मुख्य समस्या निकल कर आ रही है वो पानी की प्रॉब्लम नहीं है, जो बताया जा रहा है वह यह है कि वहां वॉल्व ऑपरेटर को मानदेय नहीं मिल रहा है, इस कारण से वह ढंग से वॉल्व को ऑपरेट नहीं कर रहा है, पानी की कोई समस्या वहां पर नहीं है। कलेक्टर श्री कोचर ने कहा दोनों अधिकारियों को वहां भेजा है और कहा है की आज इसको किसी हालत में सॉर्ट आउट किया जाये। यदि मानदेय का कोई इश्यू हो तो उसका निराकरण किया जाये, या कनेक्शन का कोई इश्यू है तो उसका निराकरण किया जाये।

            इस दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, संयुक्त कलेक्टर अविनाश रावत एवं लोक सेवा प्रबंधक चक्रेश पटैल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एण्ड कमॉड सेंटर से मॉनीटरिंग का कार्य

पूरे प्रदेश में एक मात्र व्यवस्था पहली बार लागू की गई इस कारण से किसी प्रकार की

कोई गड़बड़ी परीक्षाओं में नहीं हुई-कलेक्टर कोचर

परीक्षाओं से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों सहित मीडियाजनों को दी बधाई

दमोह : 

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहापरीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थी और 25 मार्च तक पूरे एक महीने बाद परीक्षाएं समाप्त हुई है। मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी है कि शिक्षा विभाग की पूरी टीम, पटवारी जो कलेक्टर प्रतिनिधि हैं, सारे प्रेक्षक, पर्यवेक्षक, सारा अमला परीक्षा में लगा था, उन्होंने इस बार बहुत बढ़िया तरीके से परीक्षाओं का संचालन कराया और यही कारण है कि कहीं से भी कोई समस्या इस बार परीक्षाओं में नहीं आई । सबसे बड़ी बात यह है कि जो सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल एण्‍ड कमॉड सेंटर बनाया था, जिसमें 50 कर्मचारी बैठे और 3 घंटे लगातार उन्होंने मॉनीटरिंग की यह पूरे प्रदेश में एकमात्र व्यवस्था पहली बार लागू की गई और इस कारण से किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी परीक्षाओं में नहीं हुई।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा एक सोशल मीडिया टीम जनसंपर्क अधिकारी के नेतृत्व बनाई गई थी, उसका काम था की कोई भी पेपर आउट होने की स्थिति निर्मित ना हो, समिति में पुलिस के अधिकारी थे, जनसंपर्क अधिकारी, इ-गवर्नेंस के अधिकारी, सब ने मिलकर के लगातार उसकी मॉनीटरिंग की। उन्होंने कहा इस दौरान एक परिवर्तन किया था की हर बार जो प्रेक्षक संबंधित स्कूल शिक्षा विभाग के प्राचार्य ही बनते थे। इस बार वह व्यवस्था बदल दी गई थी और दूसरे विभाग के क्लास वन और क्लास टू अधिकारियों को प्रेक्षक बनाया था। इससे भी बहुत फर्क पड़ा और इन सब ने पूरी परीक्षाओं का निष्पक्ष रूप से परीक्षण और पर्यवेक्षण किया।

            कलेक्टर श्री कोचर ने परीक्षाएं बहुत शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न होने पर शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, अन्य विभागीय अधिकारियों- कर्मचारियों को और ई-गवर्नेंस की टीम को, आई टी टीम को सबको बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

            कलेक्टर सुधीर कुमार ने हाई स्कूल एण्‍ड हायर सेकंडरी परीक्षाओं के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को, इस कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों, प्रेक्षक, पर्यवेक्षक, केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष, फ्लाइंग स्क्वायड कमांड एण्‍ड कंट्रोल के अधिकारी कर्मचारी सभी लोगों ने भरपूर निष्ठा से कार्य करने के लिये बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया है।

             कलेक्टर श्री कोचर में जिला कमांड इन कंट्रोल सेंटर में स्थापित सेंट्रलाइज्ड मॉनिटरिंग सिस्टम में कार्यरत सभी कर्मचारियों को विशेष तौर पर धन्यवाद देते हुए कहा है कि इनके बेहतर कार्य संपादन से जिले में कहीं भी नकल जैसी चीज सामने नहीं आई। इन लोगों ने लगातार मॉनिटरिंग की इसके लिए इनको बहुत-बहुत धन्यवाद। इसी प्रकार उन्होंने सोशल मीडिया में संलग्न टीम को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया टीम के साथ संलग्न साइबर सेल के अधिकारी कर्मचारियों ने भी सतत मॉनिटरिंग कर कार्य संपादन किया जिसकी वजह से कहीं भी कोई पेपर जैसे मैसेज सोशल मीडिया पर सामने नहीं आए, उन्होंने इस कार्य के लिए नियुक्त किए गए कलेक्टर प्रतिनिधियों को भी बधाई और धन्यवाद ज्ञापित किया है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com