सीएम राइज उमावि विद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र का भव्य शुभारंभ..25 पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई सम्पन्न..ग्राम पंचायत पाठा में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य जारी..

Spread the love

दमोह में सीएम राइज उमावि विद्यालय में नवीन शैक्षणिक सत्र का भव्य शुभारंभ, विधायक मलैया और जिला पंचायत अध्यक्ष पटेल रहे मौजूद
दमोह, 01 अप्रैल 2025: सीएम राइज उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दमोह में आज नवीन शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ के अवसर पर जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह गरिमामय कार्यक्रम दमोह विधायक श्री जयंत कुमार मलैया और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रंजीता गौरव पटेल की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर विधायक श्री मलैया ने विद्यालय में नवनिर्मित विद्यार्थी साइकिल स्टैंड शेड का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री संतोष रोहित, श्री भीम पटेल, श्री संजय सेन, श्री सुरेश पटेल, डीपीसी श्री मुकेश द्विवेदी, ए.डी.पी.सी. श्री शैलेंद्र असाटी, ए.पी.सी. श्री मोहन राय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दमोह, बीआरसी, विद्यालय के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर 08 घुमक्कड़ परिवारों के बच्चों का विद्यालय में प्रवेश कराया गया और सभी नवप्रवेशी छात्रों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं।
कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र के दौरान कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले और सर्वाधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त, विद्यालय की ओर से चार शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावकों और जन प्रतिनिधियों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। समापन के पश्चात सभी विद्यार्थियों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए।
यह जिला स्तरीय प्रवेश उत्सव कार्यक्रम सीएम राइज विद्यालय दमोह में नवीन शैक्षणिक सत्र के उत्साहपूर्ण और सकारात्मक माहौल का प्रतीक रहा, जिसमें शिक्षा के महत्व और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य पर जोर दिया गया।

लोगों की समस्याएं उनके घर के पास ही निराकृत हो जाए -कलेक्टर श्री कोचर

25 पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई सम्पन्न

86 से अधिक आवेदनों पर हुई जनसुनवाई

51 आवेदन निराकृत

दमोह : 01 अप्रैल 2025

            मुझे लगता है जन सुनवाई एक ऐसी चीज़ है, जो कि मुख्य रूप से यह जनतंत्र का एक बड़ा उत्सव है और इसमें कई तरह के नई पहल की जा सकती है, जो कि जनता को लाभ देती है। इसी उद्देश्य से कि क्यों ना अब जनसुनवाई को पंचायत लेवल पर किया जाए। इस सबंध में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा एक आदेश भी निकाला हुआ है, कि मंगलवार के दिन पटवारी, पंचायत सचिव सब अपने मुख्यालय पर रहेंगे। उन्होंने कहा सामान्य तौर पर ये होता है, कि लोग इधर उधर चले जाते हैं। वो मुख्यालय पर रहते नहीं तो उन सबको मुख्यालय पर रखने का एक अच्छा तरीका यह था कि हम जन सुनवाई करें उस दिन।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा जन सुनवाई करते हुए सभी कृषि विभाग के अधिकारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी लोग एक ही जगह पर रहेगें। इन सभी लोगों को हमने एक आदेश जारी करके कहा कि मंगलवार को प्रातः 11 से दोपहर 02 बजे तक आपको वहीं रहना है, और हमने इसमें भी केवल 25 ग्राम पंचायत जो सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है, हमारे जिनकी जनसंख्या काफी अधिक है, तो उनको चुनकर के हमने अभी इसको शुरू किया है, और अभी इसको लंबे समय तक 25 पंचायतों पर ही रखेंगे। हम एकदम से नहीं बढ़ाएंगे।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा सभी जगह 2 दिन पहले से मुनादी कराई गई और लोगों को प्रचार प्रसार किया गया कि आपको आना है और उसी का परिणाम है कि अभी तक जो भी डेटा प्रारंभिक आया है, 86 से भी अधिक आवेदन इसमें आए हैं इसमें से लगभग 51 निराकृत भी हुए हैं। उन्होंने कहा लोगों की समस्याएं उनके घर के पास ही निराकृत हो जाए उनको जिला लेवल तक या उप-संभाग स्तर पर ना आना पड़े। ये हमारा प्रयास था ।

            जनपद पंचायत दमोह की ग्राम पंचायत बांसा तारखेडा, बांदकपुर एवं अभाना, जनपद पंचायत पटेरा की ग्राम पंचायत कुम्हारी एवं लुहारी, जनपद पंचायत हटा की ग्राम पंचायत मड़ियादो, रनेह, बर्धा, भैंसा एवं गैसाबाद, जनपद पंचायत जबेरा की ग्राम पंचायत नोहटा, सिंग्रामपुर एवं बनवार, जनपद पंचायत तेंदूखेड़ा की ग्राम पंचायत  तारादेही, पतलोनी, तेजगढ एवं झलौन, जनपद पंचायत पथरिया की ग्राम पंचायत बांसाकला, बोतराई, नरसिंहगढ एवं सीतानगर, जनपद पंचायत बटियागढ़ की ग्राम पंचायत फुटेराकलॉ, खडेरी, मगरोन एवं फतेहपुर आदि ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की गई। 

ग्राम पंचायत पाठा में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य जारी

दमोह : 01 अप्रैल 2025

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में हटा ब्लाक की ग्राम पंचायत पाठा में ग्राम पंचायत अमले द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कार्य किया जा रहा हैं। ग्राम पंचायत क्षेत्र के हितग्राहियों के घर-घर जाकर जन्म, मृत्यु, आयुष्मान कार्ड, समग्र आई डी, पी एम आवास सर्वे आदि कार्य हेतु कार्यवाही जारी है।

            इस अवसर पर रामकिशुन मिश्रा, राकेश कुड़ेरिया, धर्मेंद्र पटेल, केशकली उपाध्याय सहित अन्य की मौजूदगी रही।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com