तिलक वंदन कर भारत विकास परिषद में मनाया हिंदू नव वर्ष..निषादराज जयंती पर ऐतिहासिक निकलेगी भव्य शोभायात्रा,पीले चावल देकर घर घर दे रहे हैं निमंत्रण..

Spread the love

तिलक वंदन कर भारत विकास परिषद में मनाया हिंदू नव वर्ष

दमोह। 
भारत विकास परिषद दमोह इकाई द्वारा हिंदू नव वर्ष कुछ अलग अंदाज में मनाया गया. दमोह के हृदय स्थल घंटाघर पर भारत विकास परिषद के सदस्य बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए और उनके द्वारा यहां से होकर गुजरने वाले लोगों का तिलक वंदन कर अभिवादन किया गया और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई.भारत विकास परिषद के सदस्यों का कहना यह है कि विक्रम संवत 2082 शुरू हो गया है आगामी वर्ष देश के लिए शुभ संकेत और खुशहाली लेकर आए ऐसी शुभकामनाएं उनके द्वारा प्रेषित की गई है.इसी क्रम भारत विकास परिषद द्वारा घंटा घर पर 108 दीपक जलाए गए सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था भारत विकास परिषद द्वारा विभिन्न आयोजन किए जाते हैं उसी क्रम में आज ये नव वर्ष मनाया गया.इस दौरान भारत विकास परिषद के जिला समन्वयक राजीव कृष्ण विल्थरे और जिला अध्यक्ष दीपक सिंघानिया के साथ परिषद के अन्य सदस्यों की बड़ी संख्या में मौजूद की रही. सभी ने पहले दीपक जलाए और फिर यहां से होकर गुजरने वाले लोगों का तिलक वंदन कर उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के दौरान महेंद्र ताम्रकार रामागुप्ता, भूपेंद्र जैन, सचिन यादव, अमित सेन, डॉ बृजेश कुलपरिया, सौरभ खरे, के वीआरटी, मुकेश तिवारी, ओपी पटेल, श्री राम पटेल, मनीष नेमा, प्रदीप परिहार, धीरज गुरु, मनीष खत्री, प्रशांत शेंडये, कमलेश सेन, रिंकू सोनी, श्रीमती सुधा कनोजे के अलावा भारत विकास परिषद के अन्य सदस्यों की मौजूदगी रहीं।


आज निषादराज जयंती पर ऐतिहासिक निकलेगी भव्य शोभायात्रा, पीले चावल देकर घर घर दे रहे हैं निमंत्रण..

प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, राधा कृष्ण, निषादराज की झांकी और ढिमरयाई नृत्य रहेगा आकर्षण का केंद्र..

दमोह। 
जिला रैकवार माझी समाज दमोह के द्वारा प्रभु श्री राम के सखा रैकवार माझी समाज के आराध्य देव भगवान निषादराज महाराज जी की जयंती पर नवरात्रि की पंचमी पर दिनांक 02 अप्रैल 2025 को विशाल शोभायात्रा शाम 04 बजे महाराणा प्रताप स्कूल के मैदान से निकाली जाएगी।

निषादराज जयंती पर आयोजित भव्य शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र प्रभु श्रीराम लक्ष्मण, राधा कृष्ण, निषादराज महाराज की झांकी और डिमरयाई नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी। निषादराज जयंती पर भव्य शोभायात्रा महाराणा प्रताप स्कूल से प्रारंभ होकर पुराना थाना,मोहन टॉकीज, बकौली सांई मंदिर, घंटाघर, एवरेस्ट लॉज,राय तिराहा,स्टेशन चौराहा,बस स्टैंड चौराहा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक चौराहा, अस्पताल चौराहा से भाजपा कार्यालय कीर्ति स्तंभ से, डाक्टर हाऊस के सामने से वापिस निषादराज महाराज जी की शोभायात्रा महाराणा प्रताप स्कूल पहुंचेगी जहां पर प्रसाद वितरण कर यात्रा का समापन किया जाएगा।  निषादराज महाराज जी की जयंती पर आयोजित शोभायात्रा में शामिल होने के लिए रैकवार माझी समाज के घरों में पीले चावल देकर निषादराज महाराज जी की जयंती में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। इस वर्ष की शोभायात्रा समाज के वरिष्ठ बुंदेलखंड में रैकवार माझी समाज को संगठित करने वाले स्वर्गीय श्री रज्जू रैकवार पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त,वरिष्ठ स्वर्गीय श्रीमती शकुंतला रैकवार, स्व.श्री गणेश रैकवार,स्व. श्री उमेश रैकवार,स्व. श्री अशोक रैकवार नोहटा,स्व. श्री अरूण रैकवार की स्मृति में आयोजित की जाएगी। जिला रैकवार माझी समाज दमोह ने समस्त जिले वासियों से भव्य शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com