निषादराज जयंती पर निकला रैकवार माझी समाज की ऐतिहासिक शोभायात्रा..
प्रभु श्रीराम की झांकी के दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब,ढिमरयाई नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र..
दमोह। जिला रैकवार माझी समाज दमोह के द्वारा नवरात्रि की पंचमी पर प्रभु श्रीराम के सखा और रैकवार समाज के आराध्य देव गृहराज निषादराज महाराज जी की जन्म जयंती पर ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। सर्व प्रथम फुटेरा मुहल्ला, चैनपुरा, पलंदी चौराहा, मुकेश नायक कालोनी, शोभा नगर,सुभाष कालोनी, फिल्टर कालोनी, लोकों कालोनी में श्रंगवेरपुर के राजा गृहराज का पूजन उपरांत विभिन्न मुहल्लों से शोभायात्रा महाराणा प्रताप स्कूल के मैदान पहुंची जहां पर स्वजातीय बंधुओं सहित समस्त जनप्रतिनिधियों के द्वारा निषादराज महाराज का पूजन अर्चन करने के उपरांत निषादराज महाराज जी की जयंती पर आयोजित ऐतिहासिक

शोभायात्रा प्रारंभ हुई जो पुराना थाना, मोहन टॉकीज, बकौली सांई मंदिर, हनुमान गढ़ी, घंटाघर, एवरेस्ट लॉज, राय तिराहा, स्टेशन चौराहा,बस स्टैंड चौराहा, जिला सहकारी बैंक चौराहा, अम्बेडकर चौक, भाजपा कार्यालय से डाक्टर हाऊस होती हुई वापिस महाराणा प्रताप स्कूल मैदान पहुंची जहां पर प्रसाद वितरण के साथ यात्रा में शामिल स्वरूपों का पूजन कर समापन किया गया। निषादराज महाराज की शोभायात्रा में भगवान प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण सीता मैया और निषादराज महाराज की झांकी के दर्शन करने भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। यात्रा के दौरान ढिमरयाई नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। तो शोभायात्रा के दौरान बैंड़ बाजें की धुन पर महिला, पुरुषों के साथ समाज के युवा और युवतियां नाचते झूमते साथ चलती रही। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। निषादराज जयंती पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान नगर के 39 वार्डों की रैकवार माझी समाज की हजारों की संख्या में मौजूदगी रही।
More Stories
दमोह के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रदेश को किया गौरवान्वित: कलेक्टर कोचर ने किया सम्मानित..
मॉकड्रिल से किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं..शिक्षा का अधिकार अधिनियम: गैर अनुदानित स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू..
धर्म और देश के अद्युद्धत संगम में दमोह में हुआ गौग्राह अर्पण..