सुबह दौडऩे निकला युवक गायब, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम..

Spread the love

सुबह दौडऩे निकला युवक गायब, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
पुलिस ने आश्वासन देकर कराया चक्काजाम समाप्त
दमोह- आनू गांव में शुक्रवार की सुबह 4.38 पर राजकुमार सींग रोज की तरह दौडऩे निकला। जब काफी देर हो गई और घर वापस नहीं आया तो उसकी खोजबीन शुरू हो गई। सीसीटीव्ही फुटेज में तलाशी की गई तो कुछ संदिग्ध परिस्थितियां सामने आईं। जिस पर नाराज आनू के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

चक्काजाम होने की खबर लगते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। जिसने समझाइश दी। इसके बाद डॉग स्कावड भी आया। जिसने एक तौलिया भी बरामद किया, जिस पर खून लगा था। इस दौरान राजकुमार सींग का मोबाइल भी पड़ा हुआ मिला है। जिसे हिंडोरिया पुलिस ने बरामद कर लिया है। अब ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। गांव वाले किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना जाहर सींग ढाबा के पास बड़ी पुलिया की है। यह युवक प्रतिदिन दौडऩे जाता था, वह आर्मी की तैयारी कर रहा था। जहां पर युवक की रक्त रंजित तौलिया व मोबाइल फोन मिला है। पुलिस ने चक्का जाम के बाद टीम गठित करने की बात कही है।

तरह-तरह के सवाल

अब लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि किसी वाहन द्वारा सडक़ पर दौड़ रहे युवा को टक्कर मार दी। इसके बाद घटना के साक्ष्य छुपाने के लिए उसका तौलिया व मोबाइल फैंक दिया और घायल को लेकर फरार हो गए। अब पुलिस भले ही 24 घंटे के अंदर खोजने की बात कर रही हो लेकिन ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका है, जिससे वह अपना तीव्र विरोध जता रहे थे। वहीं खबर लिखे जाने तक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए युवा की कोई खोज खबर नहीं लगी थी।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com