दमोह: भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल..

Spread the love

दमोह: भगवती मानव कल्याण संगठन ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल..
दमोह, मध्य प्रदेश: भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने दमोह जिले के पटेरा नगर में अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा पकड़ा है। संगठन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति जन आंदोलन के तहत कार्रवाई करते हुए कार्यकर्ताओं ने बीती 4 अप्रैल, 2025 को सुबह 8 बजे पटेरा बस स्टैंड के पास एक मकान में अवैध रूप से बेची जा रही शराब की सूचना पर घेराबंदी की।


इस कार्रवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने 31 पेटी लाल मसाला, 22 पेटी प्लेन, 2 पेटी इंग्लिश और 10 पेटी बीयर सहित कुल 65 पेटी अवैध शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹400000 है। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब पकड़े जाने के बावजूद पटेरा पुलिस ने करीब 20 घंटे बाद कार्रवाई की।


इतना ही नहीं, जब पटेरा नगर में 65 पेटी शराब की कार्रवाई चल रही थी, उसी दौरान एक कंटेनर (क्रमांक MP15G3220) में 698 पेटी अवैध शराब ले जाई जा रही थी। इस शराब की अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह कंटेनर कुंडलपुर की ओर जा रहा था, जबकि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 1 अप्रैल से कुंडलपुर क्षेत्र में शराबबंदी की घोषणा की है। इसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में अवैध शराब कुंडलपुर क्षेत्र में बिकने के लिए लाई जा रही थी, जिसे संगठन के कार्यकर्ताओं ने पटेरा के कुंडलपुर तिराहे पर पकड़ लिया।


इस मामले में भी पुलिस द्वारा कार्रवाई करने में आनाकानी की गई। संगठन के कार्यकर्ताओं और पटेरा नगर के नागरिकों के भारी दबाव और मशक्कत के बाद करीब 12 घंटे बाद इस मामले में कार्रवाई शुरू की गई।
भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई में देरी और कथित आनाकानी से सवाल उठ रहे हैं। यह घटना मुख्यमंत्री की शराबबंदी की घोषणा के बावजूद अवैध शराब के कारोबार की सक्रियता को भी दर्शाती है। अब देखना यह है कि पुलिस इन दोनों मामलों में क्या कार्रवाई करती है और अवैध शराब के इस नेटवर्क पर कितना लगाम लगा पाती है।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com