हर गरीब पात्र व्यक्ति को मिलेगा पक्का मकान, सामुदायिक भवन से गांव को होगा लाभ: राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी..

Spread the love

हर गरीब पात्र व्यक्ति को मिलेगा पक्का मकान, सामुदायिक भवन से गांव को होगा लाभ: राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी..
दमोह : प्रदेश सरकार हर गरीब और पात्र व्यक्ति को पक्का मकान देने के लिए संकल्पित है। यह बात प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने जबेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विजय सागर, धाना मैली एवं जलेहरी में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन के दौरान कही।


राज्यमंत्री श्री लोधी ने ग्राम विजय सागर में 15 लाख रुपये और धाना मैली एवं जलेहरी में 25-25 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अब छोटे सामुदायिक भवन नहीं बनाए जाएंगे, बल्कि 25 लाख रुपये की लागत से बड़े सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। इन भवनों में ढाई से तीन सौ लोगों के बैठने के लिए एक बड़ा हॉल, दो-तीन कमरे, अटैच लेट-बाथरूम और किचन की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इन सामुदायिक भवनों का लाभ गांव के सभी लोगों को मिलेगा और जल्द ही इनका काम शुरू हो जाएगा।
श्री लोधी ने कहा कि सामुदायिक भवन गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाए जाएं और इतने मजबूत हों कि भविष्य में इन पर एक और मंजिल बनाई जा सके। उन्होंने लाड़ली बहना योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना ने महिलाओं को सशक्त बनाया है और मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव महिलाओं के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।


किसानों के हित में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डालते हुए राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने घोषणा पत्र में 5 साल में गेहूं का दाम बढ़ाकर 2700 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया था। इस साल सरकार 2600 रुपये प्रति क्विंटल पर गेहूं खरीद रही है और अगले साल 2700 रुपये या उससे अधिक पर खरीदेगी। उन्होंने किसान सम्मान निधि और सिंचाई सुविधाओं के विस्तार की योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सतधरू की तरह ही पाइपलाइन के माध्यम से किसानों के खेतों तक सिंचाई का पानी पहुंचाया जाएगा और केन-बेतवा नदी को व्यारमा नदी से जोड़ा जाएगा, जिससे घटेरा के आगे बनने वाले बांध से किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। उन्होंने किसानों से अपनी जमीन न बेचने का आग्रह करते हुए कहा कि आने वाला समय किसानों का है और बांध बनने से घटेरा के आसपास का कोई भी गांव नहीं डूबेगा।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने बेटियों के लिए सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब बेटियां 21 साल की होंगी तो उन्हें सरकार द्वारा 1 लाख 18 हजार रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह कराने पर 50 हजार रुपये का चेक दिया जाएगा। उन्होंने आगामी विवाह सम्मेलनों की जानकारी देते हुए गरीब कन्याओं से अपना रजिस्ट्रेशन कराने का आह्वान किया।
पेयजल की व्यवस्था पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाइपलाइन के माध्यम से 50-60 किलोमीटर दूर से गांवों में पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे माताओं-बहनों को पानी भरने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।
राज्यमंत्री श्री लोधी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा का उल्लेख करते हुए कहा कि धान की खेती करने वाले किसानों को 4 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का बोनस अलग से दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार लाड़ली बहनों की निरंतर चिंता कर रही है और हर गरीब को पक्का मकान बनाकर देने का सरकार का संकल्प है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूटे हुए पात्र लोगों के नाम जोड़ने के लिए सर्वे चल रहा है और आने वाले दो-तीन सालों में सभी पात्र गरीबों को पक्के मकान उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में नए नाम जुड़ने से हर गांव में नए लाभार्थियों को आवास मिलेंगे, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है।

About The Author

You may have missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com