दमोह में छात्रों के लिए नई सौगात, विधायक जयंत मलैया ने किया ग्रंथालय के एक्सटेंशन का शुभारंभ
– दमोह के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, विधायक जयंत मलैया ने स्थानीय पुरानी कलेक्ट्रेट में स्वर्गीय श्री चंद्रकांत सोनवलकर की स्मृति में ग्रंथालय के एक्सटेंशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को मिल-जुलकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।

विधायक जयंत मलैया ने कहा, “आजकल सिस्टम बदल गया है, विद्यार्थी मिल-जुलकर पढ़ाई करना चाहते हैं। मेरी बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं, इसका पूरा लाभ विद्यार्थी उठाएं।”
जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा ने बताया कि छात्रों को घर पर पढ़ाई करने में कठिनाई होती है, इसलिए लाइब्रेरी में एक साथ मिलकर पढ़ाई करना अधिक प्रभावी होता है। उन्होंने कहा, “कलेक्टर श्री कोचर ने छात्रों की आवश्यकता को देखते हुए अतिरिक्त कक्ष प्रदान किया है। यहां छात्रों को बेहतर अध्ययन सुविधा मिलेगी और वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अधिकारी बन सकेंगे।”

लाइब्रेरियन मोहिनी ठाकुर ने जानकारी दी कि नई लाइब्रेरी महिला बाल विकास भवन के पास स्थित है और इसमें फिलहाल 50 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि पहले आने वाले छात्रों को पहले सीट मिलेगी और केवल पंजीकृत छात्र ही यहां बैठ सकेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने जिला प्रशासन और लाइब्रेरी प्रशासन को धन्यवाद दिया और नई सुविधा को उनके लिए अत्यंत उपयोगी बताया। राहुल पटेल और अरविंद पाठक जैसे छात्रों ने इस पहल की सराहना की और इसे छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।
यह नई लाइब्रेरी छात्रों को एक शांत और सहयोगी वातावरण प्रदान करेगी, जिससे उनकी पढ़ाई में सुधार होगा और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे।
More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..
कांग्रेसजन मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देगें-रतनचंद जैन..