दमोह देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वृद्ध से लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार..ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भारी जुर्माना, 20 हजार रुपये वसूले, 22 अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई..

Spread the love

दमोह देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वृद्ध से लूट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार..
दमोह: दमोह देहात थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वृद्ध के साथ हुई लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि विगत दिनों देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर नाका चौकी के पास कौरोसा मंदिर के समीप देवेंद्र पांडे नामक एक वृद्ध व्यक्ति के साथ कुछ अज्ञात लुटेरों ने लूटपाट की थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
आज, देहात थाना पुलिस ने इस मामले में सफलता हासिल करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कोमल लोधी, विश्राम, भरत और खेत सिंह लोधी के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी कुटरी देवलाई टपरिया, हटा के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी और देहात थाना प्रभारी निरीक्षक रचना मिश्रा के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी दमोह देहात निरीक्षक रचना मिश्रा, चौकी प्रभारी सागर नाका रमाशंकर मिश्रा, एएसआई अकरम खान, थाना हटा से महेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक प्रेमदास बैरागी, आरक्षक गौरव, आरक्षक दीपचंद, आर दीपेश, आर शोहेब मिर्ज़ा और साइबर सेल से सौरभ टंडन, राकेश अठया, अजित सिंह, रोहित सहित टीम के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

दमोह यातायात पुलिस की कार्रवाई: ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर भारी जुर्माना, 20 हजार रुपये वसूले, 22 अन्य वाहन चालकों पर भी कार्रवाई..
दमोह, 21 अप्रैल 2025: पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
थाना प्रभारी यातायात श्री दलबीर सिंह मार्को के नेतृत्व में आज “ड्रिंक एंड ड्राइव” के तहत पूर्व में जब्त किए गए दो वाहनों – पिकअप क्रमांक MP 15 ZJ 4387 और 407 वाहन क्रमांक HR 39D 2817 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने दोनों वाहन चालकों पर ₹10,000-₹10,000 का जुर्माना लगाया, इस प्रकार कुल ₹20,000 का जुर्माना वसूला गया। यातायात पुलिस द्वारा इन वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के लिए परिवहन विभाग को अलग से पत्र भेजा जाएगा।
इसके अतिरिक्त, यातायात पुलिस ने धर्मपुरा नाका पर वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 अन्य वाहन चालकों से ₹11,300 का समन शुल्क भी वसूला।
दमोह पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com