कांग्रेसजन मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देगें-रतनचंद जैन..

Spread the love

कांग्रेसजन मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देगें-रतनचंद जैन
दमोह। जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मतदाता सूची पुनिरीक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। चारो विधानसभा से आये कांग्रेस प्रभारी बनाते हुए मतदाता सूची वितरित की गईं। बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस प्रभारी हर्ष यादव के निर्देशानुसार विधानसभा का जो भी समन्वय समिति के सदस्य है वह अपने क्षेत्रो में सक्रिय कांग्रेस पार्टी की सदस्यता करवाये पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि आज विपरित परिस्थितियो ंमें भी जिले का प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता सर्मपण भाव से पार्टी के प्रति वफादारी से काम कर रहा है हम सब गिले शिकवे भूलकर मिशन 2028 चुनाव की तैयारी में जुट जाये। पूर्व विधायक प्रताप सिंह, मनु मिश्रा, लक्ष्मण सींग, मानक पटैल, तेजीराम सहित तिलक सींग, संजय चौरसिया, लालचंद राय, प्रदीप पटैल, प्रदीप खटीक, शैलेन्द्र खटीक, परम यादव, घनश्याम यादव, नीलू पाठक, रजनी ठाकुर, सुषमा विक्रम िंसंह, आशीष पटैल, गोविन्द तिवारी, रघुनाथ यादव, संतोष रजक, कमला निषाद, तुला यादव, ब्रजेश पटेल, पिंकी दुबे, शमीम कुरेशी, अमर सिंह, अरूण मिश्रा, राजेश राय, टेकसींग ने भी कहा कि हम सब अपने क्षेत्रो में सक्रिय है और जो भी जनसमस्या आती है उसकी पुरजोर आवाज शासन प्रशासन के सामने उठाते है और वह सक्रिय युवाओ की कांग्रेस की सदस्यता भी करवा रहे है बैठक उपरांत चीलघाट के वरिष्ठ कांग्रेस रतनसींग एवं मझगवां के चंदन सींग के निधन पर दो मीनिट का मौन रखा गया साथ ही पहलगाम में आंतिकियों कारनामा हरकत की निंदा की।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com