दमोह में युवाओं के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर: 27 मई को युवा संगम रोजगार मेला, 2266 पदों पर होगी भर्ती
दमोह, 13 मई 2025
जिले के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार के मार्गदर्शन में दमोह जिले में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़े पैमाने पर दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
27 मई को युवा संगम रोजगार मेला
दमोह पॉलिटेक्निक कॉलेज में 27 मई को एक विशाल “युवा संगम रोजगार मेला” का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में देशभर की 12 प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी और 2266 रिक्त पदों पर भर्ती करेंगी। इनमें से 1764 पद पुरुषों और 802 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास से लेकर आईटीआई व डिप्लोमा तक निर्धारित की गई है। विभिन्न पदों के लिए 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं, आईटीआई और डिप्लोमा धारकों को मौका मिलेगा। 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा इस मेले में भाग ले सकते हैं।
रोजगार और ट्रेनिंग दोनों
कंपनियों के प्रतिनिधि, खास तौर पर एचआर हेड्स, स्वयं मेला स्थल पर मौजूद रहेंगे और योग्य युवाओं को सीधा चयन और ट्रेनिंग के साथ रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और 27 मई को अनिवार्य रूप से रोजगार मेले में भाग लें।
29 से 31 मई तक एलएंडटी का काउंसिलिंग शिविर
कलेक्टर ने यह भी जानकारी दी कि लार्सन एण्ड टुब्रो (L&T) जैसी प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा 29 मई से 31 मई तक एक काउंसिलिंग शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर तेंदूखेड़ा, जबेरा, हटा और पटेरा क्षेत्रों में आयोजित होगा, जहाँ कंपनी प्रतिमाह 100 युवाओं को रोजगार देने की क्षमता रखती है।
दमोह के युवाओं को अब बाहर जाने की ज़रूरत नहीं
कलेक्टर ने कहा कि जिले के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में युवा रोजगार की तलाश में दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव आदि शहरों की ओर पलायन करते हैं, लेकिन अब जिले में ही उन्हें स्थायी और सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है।
More Stories
पुण्य श्लोका रानी अहिल्या देवी होलकर जी की 300 की जयंती के अवसर बालिका सम्मान समारोह का हुआ आयोजन..
शनि जयंती पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, श्री शिव शनि हनुमान मंदिर में दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान..
जर्जर बस अवसंरचना के उपयोग पर रोक, आऊटसोर्स कर्मियों को न्यूनतम वेतन देने के निर्देश..