दमोह पुलिस द्वारा 01 माह में 14 गुम बालक / बालिकाओं को दस्ताव करने में मिली सफलता

Spread the love

जिला दमोह के अंतर्गत विभिन्न थानों में अक्टूबर माह में 03 बालक एवं 12 बालिकायें कुल 15 नाबालिक गुम होने की रिर्पोट दर्ज हुई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक दमोह सुनील तिवारी द्वारा उक्त मामलों को गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा के नेतृत्व में एवं महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी डीएसपी सुदामा प्रसाद शुक्ला एवं समस्त थाना प्रभारियों एवं सायवर सेल दमोह को गुम बालक / बालिकाओं को दस्तयाव करने हेतु आदेशित किया गया था वर्तमान में दमोह पुलिस लगातार कानून व्यवस्था डियूटी, व्ही.व्ही.आई.पी. डियूटी एवं आदर्श सहिंता की डियूटी होने के उपरांत भी लगातार दमोह पुलिस द्वारा एक माह में 03 बालक एवं 11 बालिकायें कुल 14 बालक बालिकाओं को जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में भी पुलिस टीम भेजकर दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त की गई है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारी :-

महिला सुरक्षा शाखा प्रभारी उ.पु. अ. सुदामा प्रसाद शुक्ला, थाना प्रभारी थाना कोतवाली, दमोह देहात, हटा, पथरिया, जबेरा, तेजगढ़ महियादौ, रजपुरा एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई दमोह उनि विक्रम सिंह दांगी, म. प्रआर. प्रतिभा दुवे, एवं सायवर सेल दमोह प्र. आर 353 सौरभ टंडन, प्र0आर0. 280 राकेश अठ्या, प्र. आर 422 अजीत दुबे आर. 830 कुलदीप ठाकुर, महिला सुरक्षा शाखा दमोह प्र. आर. 289 अम्बेश मिश्रा, म. आर. 568 क्रांति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को नगद इनाम से पुरूषकृत किये जाने की घोषणा की है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com