भाजपा दमोह विधानसभा प्रत्याशी जयंत मलैया ने ग्राम बांसा और मोरगंज गल्ला मंडी में आम सभा को किया संबोधित
ग्राम बांसा आम सभा में 2 दर्जन युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ली
आम सभाओं में मिल रहा जनता का समर्थन

दमोह – भारतीय जनता पार्टी से दमोह विधानसभा प्रत्याशी जयंत कुमार मलैया ने ग्राम बांसा में आम सभा को संबोधित किया जिसमें बड़ी संख्या ग्राम वासियों, कार्यकर्ताओं, युवाओं की उपस्थिति रही। आमसभा में दो दर्जन से अधिक युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिन्हें दमोह विधानसभा प्रत्याशी जयंत मलैया ने भाजपा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। वहीं नगर के मोरगंज गल्ला मंडी में भी भाजपा प्रत्याशी जयंत मलैया ने आमसभा को संबोधित किया वहां भी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।

जयंत मलैया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2003 से अभी तक मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बहाई है। दमोह में रिंग रोड, वायपास, गांव गांव सड़कें यह सभी भाजपा ने किया। नये स्कूल, स्कूलों का उन्नयन, सुविधाएं यह सब भाजपा ने किया। बहुत से विकास कार्य जो 5 साल में रूक गये थे उन्हें दुगुनी तेजी से पूरे करेंगे।
More Stories
दमोह के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रदेश को किया गौरवान्वित: कलेक्टर कोचर ने किया सम्मानित..
मॉकड्रिल से किसी भी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं..शिक्षा का अधिकार अधिनियम: गैर अनुदानित स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू..
धर्म और देश के अद्युद्धत संगम में दमोह में हुआ गौग्राह अर्पण..