जिला अस्पताल में टूटे पलँगो से बेहद मजबूत एवं टिकाऊ रैक बनाये गये कबाड़ से जुगाड़
दमोह : 11 नवम्बर 2023
जिला अस्पताल दमोह नित नए प्रयोगों के लिये अब पायोनियर बन कर उभर रहा है। नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड्स अभिप्रमाणित यह संस्था कायाकल्प में भी राज्य स्तर पर तृतीय पुरस्कार पा चुकी है।
आर.एम.ओ. डॉ. विशाल शुक्ला ने बताया सिविल सर्जन डॉ. राजेश नामदेव के नेतृत्व में अस्पताल में व्यवस्थाएं पहले से 100 प्रतिशत अधिक सुधरी हैं। पहले खुले स्थानों का सौन्दर्यकरण किया, पुराने कंडम पलँगो से आई ई सी कार्नर बनाया, अब विभिन्न वार्ड्स में सामान व्यवस्थित रखने हेतु रैक बनाये है। गौरतलब यह है कि 18 रूपये किलो में बिक जाने वाले टूटे पलँगो से बेहद मजबूत एवम टिकाऊ रैक बनाये जाने, रंग रोगन करने एवं लेबर चार्ज सहित इन रैक्स के निर्माण में 1970 रुपए मात्र खर्च आया है। जबकि बाजार में इस क्वालिटी के रैक 12 हजार रूपये के लगभग कीमत पर उपलब्ध है।
आर.एम.ओ. डॉ शुक्ला ने बताया कि कबाड़ से जुगाड़ हम भारतीयों की पहचान है, उस पहचान के अनुरूप एवं शासकीय पैसे के सदुपयोग करते हुए हम लगभग 25 रैक तैयार है, जिन्हें वार्ड्स में रखवा दिया गया है, स्टॉफ इन रैक्स को पाकर खुश भी है।
सिविल सर्जन डॉ. राजेश नामदेव कहते है कि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर हम और रैक बना सकते है, मरीज के परिजनों के बैठने हेतु सिटिंग चेयर बना सकते है, गार्डन में घास एवं औषधीय पौधों की सुरक्षा हेतु फेंसिंग बना सकते है, कचरे के डिब्बो हेतु स्टैंड बना सकते है। कबाड़ का विविध उपयोग हो सकता है, वेस्ट रीसायकल के सिद्धांत को हम जीवनशैली में लाने के लिये प्रतिबद्ध है।
बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु बूथ को सजाया गया
दमोह : 11 मार्च 2023
दीपावली के पर्व पर हो रहे विधानसभा चुनाव 17 नवंबर 2023 में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप प्लान के तहत दमोह जिले की चारों विधानसभाओं में बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने-अपने बूथ केन्द्रों पर साज सजावट का कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत बीएलओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न तरह की आकर्षक रंगोलिया बनाकर और दीप का प्रज्वलन कर दीपावली के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया।
सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अर्पित वर्मा ने सहायक नोडल अधिकारी डॉक्टर के.पी. अहिरवार एवं स्वीप समिति के सदस्यों सहित बीएलओ तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के इस तरह की उत्साहपूर्वक गतिविधियों के लिए उन्हें उत्साहित करते हुए आभार व्यक्त किया तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उनके इस तरह के प्रया
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..