जनता की अदालत सबसे बड़ी- अजय टंडन

Spread the love

दमोह। विधानसभा 2023 चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के वरिष्ठो के घर घर जाकर उनका आर्शीवाद लेते हुए व्यक्तिगत मुलाकात कर कांग्रेंस के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने विज्ञप्ति के माध्यम से आमजन से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी द्वारा उनके बारे में अर्नगल प्रचार करवाया जा रहा है किन्तु वह सत्य एवं धर्म पर चलने वाले व्यक्ति है उन्हें दमोह की जनता का अपार सर्मथन एवं स्नेह मिल रहा है। वह सत्य और धर्म पर चलने वाले व्यक्ति है उन्हे पूर्व विश्वास है कि जिस तरह पूर्व में दमोह की एकमात्र विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में दमोह की सम्मानीय जनता ने पूरी भाजपा सरकार को परास्त कर उन्हें भारी बहुमत से विजय दिलाई थी। गुरूवार को भी ग्वारी, भूरी, बिजौरी, अथाई एवं नगर के अनेक वार्डो से आये व्यक्तियों ने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन, मनु मिश्रा, सतीश जैन, गौरव पटैल, मंजु वीरेन्द्र राय, राजेश तिवारी, सुषमा विक्रम सिंह, राशु चौहान, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, राजा राय, भूपेन्द्र आजवानी की उपस्थिति में लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com