पूर्व प्रधानमंत्री इंद्रिरा गांधी की जयंती मनाई

Spread the love

दमोह – देश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंद्रिरा गांधी की 106वीं जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कार्यालय में मनाई गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि 1971 के भारत पाकिस्तान युद्व जीतने के बाद देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जो ससंद में उस वक्त विपक्ष के नेता हुआ करते थे उन्होनें इंद्रिरा जी को दुर्गा उपनाम दिया था उनकी कार्यकुशलता से अधिकांश देश भी प्रभावित थे। कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने कहा कि उन्हें खुफिया एजेन्सियों ने पहले से आगाह किया था कि उनके सुरक्षाकर्मी ही उनकी हत्या कर सकते है इसके बाबजूद उन्होंने उसकी परवाह न करते हुए देशहित में प्राणों को न्यौछावर कर दिया वह निडर और साहसी महिला तो थी ही किंतु प्रधानमंत्री रहते हुए गरीबो के कल्याण के लिये बहुत कुछ किया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मनु मिश्रा ने कहा कि वह त्याग और बलिदान देश हित में कैसे किया जाता है बखूबी जानती थी। इस अवसर पर तेजीराम रोहित, अरूण टंडन, वीरेन्द्र राजपूत, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, आशीष पटेल, अरविंद तिवारी, श्याम बिल्थरे, विक्रम ठाकुर, अरूण मिश्रा, डीपी पटैल, खिल्लू ठाकुर, मदर पांडे, केपी पटेल, राजेन्द्र दुबे, दीपक राजपूत सहित अनके कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही l

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com