दमोह – गोपाष्टमी के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा गौ माता का विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पदाधिकारी और कार्यकर्ता विद्यासागर गौशाला पहुंच जहां उन्होंने सुखफल दायिनी गौमाता का पूजन किया इस अवसर पर दमोह में प्रांत के सह सामाजिक समरसता प्रमुख श्री राम पटेल, विभाग विभाग संयोजक बजरंग दल पवन रजक, जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अंजू खत्री, जिला मंत्री कौशलेन्द्र पाण्डेय, नगर संयोजक अनुराग यादव, सुधांशु आदि के साथ अन्य लोगों द्वारा गौ माता का पूजन किया गया

More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..