प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लोकप्रिय डायरेक्ट मार्केटिंग कंपनी एमवे इंडिया के ख़िलाफ़ आरोप पत्र दायर करते हुए दावा किया है कि एजेंसी ने एमवे द्वारा बड़ी संख्या में ग्राहकों को धोखा देकर अर्जित 4,050 करोड़ रुपये की अपराध आय की पहचान की है. इधर सतना के भी कई नामी डाक्टर और अधिकारी Amway के नाम से लोगों की जेब काटने का काम कर रहें है। ये डाक्टर महंगे प्रोटीन और विटामिन मरीजों को देकर उस प्रोडक्ट से मोटा मुनाफा कमा विदेश की सैर तक कर रहे है।
ईडी ने चार्जशीट में एमवे (Amway) इंडिया पर चार हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी के आरोप लगाए

More Stories
विहिप बजरंग दल ने दोपहर फूंका आतंकवाद का पुतला..
जिला जेल दमोह में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित..
दमोह में शाखा संगम: ‘पंच परिवर्तन से होगा समाज परिवर्तन’ का उद्घोष..