“गौमाता को राष्टमाता बनाने दिल्ली के रामलीला मैदान में अनेक संतों और लाखों हिन्दू सनातन धर्मप्रेमियों ने की मांग

Spread the love

दमोह जिले के बांदकपुर धाम से शिवभक्त हुए सम्मलित।पूज्य शंकराचार्य जी महाराज सहित अनेक संतों को बांदकपुर धाम की जानकारी देकर आने किया निवेदन।*

        हिन्दू सनातन धर्म में गाय का विशेष महत्व है।बिना गाय के सनातन धर्म की कल्पना भी संभव नहीं है।लेकिन वर्तमान समय में गायों की स्थिति बहुत ही दयनीय है।यहां तक कि जितना कार्य गाय के सेवा सुरक्षा के लिए होना चाहिए।उसके स्थान पर केवल खानापूर्ति ही हो रही।देश के अनेक पूज्य संत और अनेक अनेक गौभक्त सनातन धर्म प्रेमी इस पुण्य कार्य मे अपनी ओर से प्रयासरत हैं।

लेकिन दिनों दिन कटती गाय और सड़कों  पर बेसहारा घूमता गौवंश बहुत बड़ा चिंता का विषय है।जिसको देखकर दिल्ली के रामलीला मैदान में सनातन धर्म के प्रमुख पूज्य शंकराचार्य जी भगवान के मार्गदर्शन में देश के अनेक पूज्य संतों कथावाचकों  की उपस्थिति में विशाल आंदोलन किया गया। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाना है। केंद्र सरकार से मांग है की गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कर करोडों हिंदुओं की आस्था का सम्मान हो।पूज्य शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि इसके लिए गांव गांव और जिले स्तर पर आंदोलन होगा।इसके बाद भी सरकार मांग नहीं मानती है।तो पुनः शीघ्र विशाल आंदोलन कर दिल्ली जाम कर दी जाएगी।

आयोजन में पूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी भगवान सहित ,श्री गोपाल मणि जी महाराज,श्री देवकीनंदन ठाकुर जी वृंदावन, श्री श्री भगवान मानस पाठ दमोह  सहित देश के अनेक पूज्य संतों और दमोह जिले की ओर से बांदकपुर धाम शिवभक्त राम गौतम,कृष्णा पटैल,महेंद्र तिवारी , शंकर गौतम की उपस्थिति रही। दिल्ली रामलीला मैदान में आयोजित इस विशाल आंदोलन में बांदकपुर धाम के राम गौतम के पूज्य शंकराचार्य श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी भगवान और अनेक पूज्य संतों को श्री जागेश्वर नाथ बांदकपुर धाम के विषय में जानकारी दी और बांदकपुर धाम में संत समागम हेतु पूज्य शंकराचार्य जी सहित संतों को आने के लिए निवेदन किया।जिसपर पूज्य शंकराचार्य जी भगवान ने आशीर्वाद भी दिया। और भोलेबाबा की नगरी बांदकपुर धाम के व्यवस्थित विकास का समर्थन किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com