दमोह : 28 नवम्बर 2023
परिवार को संतुलित रखने अब एक या दो बच्चे रखने का चलन है। परिवार नियोजन के लिए एनएसव्ही सबसे अधिक सुरक्षित कारगर तरीका माना जाता है। इस संबंध में सीएमएचओ डॉ डॉ सरोजिनी जेम्स बेक ने आमजन को एडवाईजरी जारी करते हुए कहा है कि ऐसी महिला जिनका पहला बच्चा सीजर से हुआ है अथवा बीमार रहती है या फिर ब्लॅड प्रेशर, डायबिटीज, थायराईड जैसी समस्या से पीडित है अथवा 35 से अधिक उम्र की हो गईं हैं, बच्चा नहीं चाहतीं, ऐसे पति को चाहिए कि वे दो बच्चों के बाद परिवार को सीमित रखने के लिए जीवन संगिनी की जीवनरक्षा एवं परिवार की खुशहाली के लिए पुरूष नसबंदी ऑपरेशन एनएसव्ही करायें, जिसमें महज 5 से 10 मिनिट ही लगते हैं। पुरूष नसबंदी ऑपरेशन एनएसव्ही जो की बिना चीरा, बिना टांके के की जाती है, जिसके पश्चात शारीरिक कमजोरी नहीं आती एवं पौरूष क्षमता भी जस की तस बनी रहती है। यह प्रक्रिया इतनी सुरक्षित, दर्द रहित प्रकिया है कि हितग्राही ऑपरेशन कराकर अपने घर तुरंत जा सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेम्स बेक ने बताया कि वर्तमान में महिला ऑपरेशन एल.टी.टी. ज्यादा प्रचलन में है, किंतु इसमें संक्रमण का खतरा, पेट के अंदरूनी भागों में चोट लगने, पेट की मांस पेशियों के कमजोर होने का अंदेशा अत्यधिक रहता है। एलटीटी सर्जरी के बाद शरीर के खाली जगह में तरल पदार्थ भर जाता है। ये महिला के वजन बढ़ने एवं मोटा दिखाई देने की बड़ी बजह होती है। जबकि पुरूष नसबंदी एनएसव्ही में इस तरह का कोई जोखिम नहीं होता। पुरूष नसबंदी पखवाड़ा के अंर्तगत जिला चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क पुरूष नसबंदी ऑपरेशन 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर के मध्य किये जा रहे हैं। ऑपरेशन कराने पर हितग्राही को 3000 रूपये और प्रेरक को 400 रूपये भी मिलते है।
ईव्हीएम सीलिंग कार्य हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रशिक्षण आज 29 नवम्बर को
दमोह : 28 नवम्बर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतगणना 03 दिसम्बर 23 को प्रात: 08 बजे से शासकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज दमोह के विभिन्न कक्षों में रिटर्निंग ऑफीसरों द्वारा संपन्न कराई जायेगी। मतगणना के पश्चात् विधानसभा क्षेत्रवार सीलिंग कार्य हेतु निर्धारित कक्षों में ईव्हीएम की सीलिंग का कार्य संपन्न होगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम ने रिटर्निंग आफीसर 54-पथरिया, 55-दमोह, 56-जबेरा एवं 57-हटा को निर्देशित किया है कि ई.व्ही.एम. सीलिंग कार्य हेतु अधिकारियों-कर्मचारियों को पदाविहित किया गया है। जारी आदेश अनुसार संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को आज 29 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे आदर्श महाविद्यालय बरपटी दमोह में उपस्थित होने हेतु सूचित करना सुनिश्चित करें ताकि संबंधित को विधिवत् प्रशिक्षण दिया जाकर सीलिंग कार्य संपन्न कराया जा सकें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..