थाना पटेरा पुलिस हत्या के मामले मे पुलिस ने किया खुलासा पहले पति आरोपी को किया गिरफ्तार ।

Spread the love

घटना का कारणः- मृतिका मरजीना खान के अभियुक्त नफीस खान पहले पति थे। जो मरजीना बी ने अपनी दूसरी शादी करीब 02 साल पहले मुस्ताक खान नि. वार्ड नं.14 पटेरा से आपसी रजामंदी से कोर्ट मैरिज से की थी। इसी बात को लेकर नफीस खान बुराई माने हुये थे फिर घटना के दिन पूर्व अभियुक्त द्वारा मृतिका का पति मुस्ताक की रैकी कर उसके बकरिया चराने को खेतो तरफ चले जाने के बाद सुबह 10.30 बजे नफीस खान व नफीस खान का साथी लड़का दोनो ने घर में घुस कर अपने साथ मरजीना को ले जाना चाहा जो मरजीना ने जाने से इंकार कर दिया तो साथी लड़का ने मरजीना को पड़क लिया व नफीस ने जान से मारने की नियत से मरजीना के वाये पखोरा के नीचे व पेट मे बाये तरफ चाकू मारा जो मरजीना के पति मुस्ताक खान पिता शरीफ खान मुसलमान उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं. 14 पटेरा के रिपोर्ट पर अप.क्र. 354/23 धारा 307,34 ताहि का अपराध कायम किया गया। बाद सीएचसी पटेरा में ईजाल के दौरान मरजीना की मौत होने पर थाना में मृत्यु की सूचना सीएचसी पटेरा से प्राप्त होने पर मर्ग क्र. 41/23 धारा 174 जाफौ कायम किया गया व बाद मृतिका के शव पंचनामा व पी.एम. कराने के बाद मामले में धारा 302 ताहि बढ़ाई गई ।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक के आदेश के पालन मेः- श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन मे तत्काल गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई । श्रीमान एसडीओपी महोदय हटा श्री नीतेश पटैल के निर्देशन मे टीम 1.उनि सरदार सिंह थाना दमोह देहात 2. सउनि अकरम खान थाना पटेरा 3. सउनि रमाशंकर मिश्रा 4. प्र.आऱ. 462 फिरदोस 5. प्र.आऱ. 144 संजय पाठक 6. प्र.आर. आलोक भारतव्दाज टीम गठित एवं थाना प्रभारी पटेरा निरी. रावेन्द्र सिंह बागरी व उनकी टीम ,सायवर सेल टीम के प्रयास से थाना पटेरा के वार्ड नं. 14 पटेरा मे दिनांक 24.11.23 के 10.30 बजे सुबह मे हुये हत्याकांड का खुलासा किया गया । घटना का आरोपी मृतिका- मरजीना खान के पहले पति नफीस खान एवं नफीस का साथी लड़का सीताबाबरी थाना कोतवाली जिला दमोह का निकला है जो सायवर सेल टीम की मदद व मुखविर की सूचना पर भेजी गयी टीम ने अजमेर जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर के निर्देशन में थाना क्रिष्यनगंज जिला अजमेर राजस्थान से प्र.आर. 1571 विजेन्द्र सिंह आर. 2111 नरसीराम चालक आर. 1228 मानसिंह द्वारा आरोपी को अजमेर मे पकड़ कर अभिरक्षा मे थाना लाये थाने पर आज दिनांक 28.11.23 को विधिवत आऱोपी की गिरफ्तारी कर मेमोरेण्डम के आधार पर जिस चाकू से मारपीट की थी जप्त किया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय जेएमएफसी कोर्ट हटा मे पेश किय गया। जो न्यायालय से 30.11.23 तक का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त हुआ है।
जप्ती आलाजरबः- घटना मे प्रयुक्त आलाजरब चाकू आरोपी नफीस खान पिता लतीफ खान मुसलमान उम्र 35 साल निवासी सीताबाबरी बजरिया 8 दमोह की बाद गिरफ्तारी के मेमोरेण्डम के आधार पर चाकू जप्त किया गया आदि।
आरोपी का नामः– 01.नफीस खान पिता लतीफ खान मुसलमान उम्र 35 साल निवासी सीताबाबरी बजरिया 8 दमोह 02. नफीस का साथी लड़का
सराहनीय कार्य करने वाले अधि./कर्म. के नामः- श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय , श्रीमान एसडीओपी श्री नीतेश पटैल महोदय ,निरी.रावेन्द्र सिंह बागरी ,उनि आर.डी.राय ,उनि सरदार सिंह ,सउनि अकरम खान ,सउनि रमाशंकर मिश्रा प्र.आर. 462 फिरदोस ,प्र.आऱ. 144 संजय पाठक , प्र.आर.आलोक भारतव्दाज, उनि नीता बडगैया ,उनि अभिषेक पटैल प्र.आर. 558 पूरनलाल,प्र.आर. प्र.आर. 787 दिनेश प्र.आर. 697 घासीराम ,प्र.आर. 323 शेखलतीफ आर.814 रामकृष्ण,आर. आर. 420 नीतेश म.आर. 685 रानी, म.आर. 287 रीता एवं समस्त स्टाफ पटेरा व सायवर सेल टीम से प्रआर.353 सौरभ प्र.आऱ.422अजीत प्र.आर.280 राकेश दमोह एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अजमेर थाना क्रिष्यनगंज जिला अजमेर राजस्थान प्र.आर. 1571 विजेन्द्र सिंह आर. 2111 नरसीराम चालक आर. 1228 मानसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com