जनसुविधाओं को देखते हुये यातायात व्यवस्था में बदलाव – पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी। विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 03 दिसम्बर को होगी मतगणना

Spread the love

दमोह : 01 दिसम्बर 2023

              विधानसभा निर्वाचन 2023 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी  कार्यक्रम अनुसार मतगणना 03 दिसम्बर 2023 को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के विभिन्न कक्षों में संपन्न होगी। जनसुविधाओं को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

अधिकारी-कर्मचारियों के प्रवेश एवं पार्किग व्यवस्था

            पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने कहा मतगणना कार्य मे लगे सभी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी जबलपुर नाका से किशन तलैया मोड़ से लेफ्ट टर्न लेकर गेट नं 01 के सामने रिक्त मैदान में वाहन पार्क करेंगे एवं गेट नं 01 से प्रवेश करेंगे। जबलपुर नाका में प्रवेश पत्र (ड्यूटी कार्ड) दिखाने के उपरांत ही प्रवेश दिया जायेगा।

प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठतम अधिकारियों का

प्रवेश एवं पार्किगं व्यवस्था

            प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठतम अधिकारी गेट नं.- 02 से प्रवेश करेंगे एवं गेट के पीछे राइट साइड में मैदान में दीवार की ओर वाहन पार्क करेंगे ।

राजनैतिक दल के प्रत्याशी मतगणना एजेंट आदि को प्रवेश एवं पार्किंग

            उन्होंने बताया राजनैतिक दल के प्रत्याशी, मतगणना एजेन्ट आदि जबलपुर नाका से किशन तलैया सुखसागर ढाबा से होते हुए फारेस्ट ऑफिस के बाजू से अंदर वन विभाग की रिक्त भूमि पर वाहन पार्क करेंगें एवं गेट नं 03 से प्रवेश पत्र दिखाने के उपरांत मतगणना स्थल हेतु पॉलिटेक्निक भवन में विधानसभा वार प्रवेश करेंगें। जबलपुर नाका में प्रवेश पत्र दिखाने के उपरांत ही प्रवेश दिया जायेगा।

फिक्स प्वाइंट एवं डायवर्सन प्वाइंट जबलपुर तरफ जाने वाले

            उन्होंने कहा मतगणना दिवस सभी प्रकार की बस, लोडिंग वाहन बस स्टैंड चौराहे से किल्लाई नाका, सेंट्रल स्कूल बालाकोट वायपास, मारुताल बायपास होते हुए जबलपुर तरफ जा सकेंगे एवं इसी प्रकार जबलपुर तरफ से दमोह आ सकेंगे। सभी प्रकार के चार पहिया, तीन पहिया, दो पहिया वाहन जिन्हें जबलपुर नाका से मारुताल बायपास तरफ जाना है, वह जबलपुर नाका से राइट टर्न लेकर पुलिस कंट्रोल रुम के बाजू से शिवनगर, आमचौपरा होते हुए बरपटी बायपास निकलेंगे या जबलपुर नाका से सेंट जोन्स स्कूल होते हुए सेन्ट्रल स्कूल, बालाकोट बायपास, मारूताल बायपास होते हुए जा सकेगें। जबलपुर तरफ से आने वाले सभी चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन मारुताल बायपास से लेफ्ट टर्न लेकर बालाकोट बायपास से शहर मे प्रवेश करेंगे ।

डायवर्सन प्वाइंट

             मारुताल बायपास, सुख सागर ढाबा, जबलपुर नाका बायपास, बस स्टैंड चौराहा, किल्लाई नाका एवं सेन्ट्रल स्कूल दमोह। जबलपुर नाका बायपास से मारुताल बायपास तक दोनों सड़क नो व्हीकल जोन रहेंगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com