दमोह : 04 दिसम्बर 2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना उपरांत रिटर्निंग आफीसरों द्वारा विधानसभा के उक्त स्थान को भरने के लिये सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया है।
इसी तारतम्य में 55-दमोह विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र से विधानसभा के लिए रिटर्निंग आफीसर आरएल बागरी ने घोषित किया है कि 546 मागंज वार्ड-04 सरदार भगत सिंह वार्ड दमोह निवासी जयंत मलैया उक्त स्थान भरने के लिये सम्यक रूप से निर्वाचित हुये हैं। विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र से विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदाताओं की कुल संख्या 245669, डाले गए विधिमान्य मतों की कुल संख्या 187273, “इनमें से काई नहीं” के मतों की कुल संख्या 528 प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 452 एवं निविदत्त मतों की कुल संख्या शून्य है।
विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जयंत मलैया को 112278 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी अजय कुमार टण्डन को 60927 मत, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी प्रताप रोहित (अहिरवार) को 3178 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी दौलत सिंह लोधी को 2493 मत, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडे को 2292 मत, समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी द्रग पाल सिंह लोधी को 910 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया को 858 मत, निर्दलीय प्रत्याशी निशांत पाठक “निक्की भैया को 812 मत, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी नवीन बौद्ध को 676 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल भैया को 660 मत, निर्दलीय प्रत्याशी शाहरूक खान मंसूरी (नेता जी) को 643 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राहुल को 427 मत, निर्दलीय प्रत्याशी जयंत भैया को 306 मत, निर्दलीय प्रत्याशी रिचा पुरूषोत्तम चौबे “हरी ओम” को 174 मत, निर्दलीय प्रत्याशी जयंत कुमार को 159 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अजय भैया को 140 मत, निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार को 129 मत, निर्दलीय प्रत्याशी जयंत को 124 मत तथा पिछड़ा समाज पार्टी यूनाईटेड के प्रत्याशी नरेन्द्र/आचार्य पूरन सिंह लोधी को 87 मत प्राप्त हुये।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..