विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा से धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित

Spread the love

दमोह : 04 दिसम्बर 2023

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना उपरांत रिटर्निंग आफीसरों द्वारा विधानसभा के उक्त स्थान को भरने के लिये सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया है।

इसी तारतम्य में 56-जबेरा विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र से विधानसभा के लिए रिटर्निंग आफीसर अविनाश रावत ने घोषित किया है कि ग्राम नोहटा तहसील जबेरा जिला दमोह निवासी धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी उक्त स्थान भरने के लिये सम्यक रूप से निर्वाचित हुये हैं। विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र से विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदाताओं की कुल संख्या 239315, डाले गए विधिमान्य मतों की कुल संख्या 192131, “इनमें से काई नहीं” के मतों की कुल संख्या 2023 प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 242 एवं निविदत्त मतों की कुल संख्या शून्य है।

विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी धमेन्द्र भाव सिंह लोधी को 72249 मत, इंडियन नेशनल पार्टी के प्रत्याशी प्रताप सिंह को 56366 मत,  गोंडवाना गणतंत्र  पार्टी के प्रत्याशी विनोद राय को 52657 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सुजान सिंह ठाकुर को 6108 मत, निर्दलीय प्रत्याशी धर्मेन्द्र सिंह को 478 मत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी को 214 मत, निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप भैया को 235 मत, निर्दलीय प्रत्याशी बसंत राय को 546 मत, निर्दलीय प्रत्याशी भगवान दास प्रजापति को 443 मत, निर्दलीय प्रत्याशी राघवेन्द्र सिंह को 622 मत, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद भैया को 1457 मत, निर्दलीय प्रत्याशी विनोद जी भाईसाब को 756 मत प्राप्त हुये।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com