दमोह : 04 दिसम्बर 2023
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना उपरांत रिटर्निंग आफीसरों द्वारा विधानसभा के उक्त स्थान को भरने के लिये सम्यक रूप से निर्वाचित घोषित किया है।
इसी तारतम्य में 57-हटा (अजा) विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र से विधानसभा के लिए रिटर्निंग आफीसर रीता डहेरिया ने घोषित किया है कि 31/1/जी/जवाहर वार्ड हटा तहसील हटा जिला दमोह निवासी श्रीमती उमादेवी/लालचंद खटीक उक्त स्थान भरने के लिये सम्यक रूप से निर्वाचित हुये हैं। विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन-क्षेत्र से विधानसभा के लिए निर्वाचन में मतदाताओं की कुल संख्या 245313, डाले गए विधिमान्य मतों की कुल संख्या 180008, “इनमें से काई नहीं” के मतों की कुल संख्या 2187 प्रतिक्षेपित मतों की कुल संख्या 261 एवं निविदत्त मतों की कुल संख्या 7 है।
विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती उमादेवी लाल चंद्र खटीक को 106546 मत, इंडियन नेशनल क्रांगेस के प्रत्याशी प्रदीप खटीक को 49525 मत, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भगवानदास चौधरी को 19362 मत, समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी अमोल चौधरी को 474 मत, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी ओमवती/संजय अठ्या को 1983 मत, निर्दलीय प्रत्याशी आकाश/लक्ष्मी कोरी को 340 मत, निर्दलीय प्रत्याशी कोदूलाल अहिरवाल को 319 मत, निर्दलीय प्रत्याशी देवराज सिंह सूर्यवंशी (अहिरवार) को 645 मत, निर्दलीय प्रत्याशी लाल चंद कश्यप (कोरी) को 814 मत प्राप्त हुये।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..