जिले में मोदी का गारंटी वाली गाड़ी का पहला दिन है – पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल

Spread the love

           

देश की अर्थ व्यवस्था की रीड की हड्डी कृषि है, इसलिये किसान का भी सम्मान होना चाहिये

प्रधानमंत्री जी के संदेश को पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल सहित आमजनों ने सुना

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल ने दिलाई शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नोहटा में कार्यक्रम हुआ संपन्न

दमोह : 09 दिसम्बर 2023

            खुशी की बात यह है कि आज का दिन दमोह जिले में मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी का पहला दिन है और जिले में इस बात के लिए चयन नोहटा का किया गया है, मैं नोहटा वासियों को बधाई देता हूं। अगला जो चरण होगा एक ब्लॉक में दिन में दो कार्यक्रम होने हैं, मुझे लगता है कि यह एक ऐसा प्रयास है कि यदि कोई जरूरतमंद छूट गया हो तो उसे ढूंढने के लिए मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी निकली है । इस आशय के विचार पूर्व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज ग्राम नोहटा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। इस अवसर पर नव निर्वाचित विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व विधायक हटा पीएल तंतुवाय, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर कलेक्टर मीना मसराम, एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा विशेष रूप से मौजूद थे।

            पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल ने कहा आज दमोह में पहला कार्यक्रम है मैं आप सभी को बधाई देता हूं, आप सभी का स्वागत है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मातृशक्ति का हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा जो भी पत्रकार बंधु प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया है उन सभी के लिए हृदय से धन्यवाद करता हूं और सभी को बधाई देता हूं। एक समय जरूरतमंद व्यक्ति, अधिकारी और नेताओं के पास जाकर कहता था कि यह लाभ मुझे मिलना चाहिए। आज हमारे जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी दोनों मिलकर गांव में जाकर जरूरतमंद को यदि कोई रह गया है, तो उसे ढूंढेंगे, मैं दावे के साथ कहता हूं की आने वाले 5 सालों में मोदी जी के नेतृत्व में देश में कोई जरूरतमंद नहीं बचेगा और हम तब गारंटी दे पाएंगे कि हमारे बच्चों की जिंदगी हमसे बेहतर होगी। मैं मोदी जी के इसी क्लासिफिकेशन का समर्थन करता हूं, देश में कोई जरूरतमंद ना हो, गरीब ना हो, जिसे जरूरत की चीज न मिली हो, ऐसा कोई बचना नहीं चाहिए।

            पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल ने कहा  मातृशक्ति के स्वाभिमान और सम्मान के लिए जो उन्होंने किया है यह सीढ़ियां लगातार हम बढ़ते जा रहे हैं, शौचालय से शुरू हुए थे और आज जल जीवन मिशन से लेकर, आरक्षण तक पहुंचे है। मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक काम किया गया, बेटी पैदा होने से लेकर लाड़ली बहना योजना तक जो काम हुए हैं, उसके लिये मध्य प्रदेश सरकार का मैं अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा देश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी कृषि है, इसलिए किसान को सम्मान भी चाहिए और उसकी उपज की कीमत वह मोदी जी ने दी है, इसलिए यह मोदी जी की गारंटी की गारंटी की गारंटी देने की गाड़ी है इसमें हम सभी को जुड़ना चाहिए उसमें पत्रकार मित्र भी शामिल है।

            उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी को हमने सुना है, गांव में जिसको जरूरत होती थी वह जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के चक्कर लगाता था, यह पहला मौका है कि प्रधानमंत्री ने रथ गांव में पहुंचाया है, यदि कोई गरीब रह गया है जिसके सिर पर पक्की छत नहीं है वह इसमें पंजीयन करें ताकि आने वाले 5 साल के पहले हम उसे पक्का मकान दे पाए। प्रधानमंत्री आवास बनेगा तो शौचालय उसमें अनिवार्य कर दिया गया है जिससे शौचालय की समस्या नहीं रहेगी। नया परिवार होगा यदि कोई गैस कनेक्शन से वंचित है तो वह अपना नाम लिखायें, इन सभी के लिए पात्रता होना बहुत जरूरी है।

महिला सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री का जो बड़ा संकल्प है वह ड्रोन खेती है, खेती  में सभी लोग लगे है, लेकिन यदि बहन, बेटी या बहू पढ़ी-लिखी है और उसका समूह है और उसके पास में यदि ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग है तो मैं नहीं मानता कि गांव में आपसी में जो झगड़ा होते हैं वह होंगे। जरूरत होगी तो सारे लोग उसका उपयोग करने वाले हैं। इस देश की अर्थव्यवस्था की हड्डी कृषि है और किसान को दशकों तक सम्मान नहीं मिला, उसको कभी अपने अनाज की सही कीमत नहीं मिली, लेकिन मोदी सरकार ने सबसे बड़ा काम किया है, उन्होंने किसान को सम्मान भी दिया और उसकी उपज की कीमत की गारंटी भी दी है।

            उन्होंने कहा यदि आप कृषि को मजबूत नहीं करेंगे तो मान कर चलिए आप 70 फ़ीसदी आबादी के साथ अन्याय करेंगे, इस बार जब घोषणा पत्र में हम लोगों ने कहा और अपने आशीर्वाद दिया की गेहूं की यह कीमत होगी और धान की यह कीमत होगी, तो लोग कह रहे हैं कि जब सरकारी खरीद शुरू होगी, तभी धान बाजार में ले का जाएंगे। यह जो स्थिति है यह विश्वास है, विश्वास पैदा करना बड़ी बात है।

नव निर्वाचित विधायक जबेरा धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा बड़ी ही खुशी का विषय है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत मेरे निज ग्राम नोहटा से हुई है। इस यात्रा की शुरुआत में प्रहलाद सिंह पटेल जी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा मैं इस मंच के माध्यम से सभी अधिकारी-कर्मचारी गणों का, कार्यकर्ता बंधुओं का, माता-बहनों का बहुत-बहुत स्वागत करता हूं, वंदन करता हूं, अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम को अतिथियों एवं ग्रामवासियों ने देखा व सुना।         

पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल ने दिलाई शपथ

            भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की संमृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। हम नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।

            कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री पटेल का जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी, सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

            इस मौके पर नरेन्द्र बाजाज, गोपाल पटेल, पं.सतीश तिवारी, रामेश्वर चौधरी, अनुपम सोनी, रूपेश सेन, भाव सिंह लोधी, विक्की गुप्ता, प्रीतम चौकसे, भरत यादव, इं.अमर सिंह राजपूत, रामकली तंतुवाय, अनीता खरे, नर्मदा सिंह राजपूत, उजमा नाज, सरपंच सोनम यादव, कमल राजू ठाकुर सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद थीं।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com