सीधा पहुँच सकेंगे डायलिसिस यूनिट के द्वार पर
दमोह : 09 दिसम्बर 2023
जिला अस्पताल दमोह में विगत दो वर्षो से संचालित हो रही डायलिसिस की सुविधा को अब मरीजों के अनुकूल बनाने का प्रयास किया गया है।
डायलिसिस की आवश्यकता क्यों होती है
रीनल फेल्यर ऐसी बीमारी है जिसमे मरीज की किडनी काम नहीं कर रही होती हैं, उनके शरीर मे क्रिएटिनिन (जो कि एक व्यर्थ पदार्थ है एवं चयापचय की प्रक्रिया में शरीर मे ही बनता है) इसका लेवल खतरनाक स्तर तक बढ़ता जाता है। जिससे मरीज का शरीर शिथिल पड़ता जाता है, धीरे-धीरे मरीज के शरीर के अन्य अंग भी प्रभावित होने शुरू हो जाते है। कमजोरी इतनी आती जाती है कि मरीज अपने दैनिक कामो के अलावा अन्य कार्य बड़ी मुश्किल से ही कर पाता है। ऐसे मरीज को डायलिसिस के माध्यम से खून के सफाई हेतु सप्ताह में या पंद्रह दिन में जीवन रक्षक डायलिसिस की आवश्यकता होती है। डायलिसिस मशीने व्यक्ति के शरीर मे जमा क्रिएटिनिन को छान कर अलग देती है।
जिला चिकित्सलय में डायलिसिस हेतु वर्तमान में 6 मशीने है। जो सुबह से देर शाम तक लगातार उपयोग में रहती हैं। प्रतिदिन 12-16 डायलिसिस के मरीजों को इसका लाभ मिल रहा है, प्रति माह लगभग 300 डायलिसिस इस यूनिट द्वारा की जा रही है।
डायलिसिस यूनिट प्रभारी डॉ. विशाल शुक्ला ने बताया कि पहले मरीजों को डायलिसिस यूनिट तक पहुँचने हेतु अस्पताल के मुख्य द्वार से प्रवेश लेकर अथवा आई.सी.यु. के मुख्य द्वार से प्रवेश लेकर या तो पैदल चलकर या फिर व्हील चेयर के सहारे डायलिसिस यूनिट तक पहुँचने में थोड़ा असुविधा होती थी। ऐसे में हमने डायलिसिस यूनिट से ही सीधा बाहर दरवाजा बनाने का विचार किया, जो कि अस्पताल परिसर में ही खुलता है। अब मरीज सीधा अपने ही वाहन से डायलिसिस यूनिट तक पहुँच जाता है।
डायलिसिस यूनिट प्रभारी डॉ. शुक्ला ने बताया हेपेटाइटिस बी एंव हेपेटाइटिस सी के पॉजिटिव के डायलिसिस हेतु भी फिलहाल मशीन आरक्षित की गई है एवं उनके लिये अलग स्थान/आइसोलेशन बनाया गया है। जो कि वैज्ञानिक तरीके से सही भी है। उन्होंने कहा है मरीजों की सेवा और उस सेवा तक आसान पहुँच कराना ही हमारा मन्तव्य है।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..