शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हिरदेपुर में विधिक जागरूकता शिविर संपन्न

Spread the love

दमोह : 12 दिसम्बर 2023

            राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष रेणुका कंचन के निर्देशन एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अम्बुज पाण्डेय के मार्गदर्शन में शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल हिरदेपुर में तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण पॉक्सो एक्ट तथा ऐसिड अटैक से पीड़ितों को विधिक सहायता एवं पॉक्सो अधिनियम के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दमोह राममनोहर सिंह दांगी, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, प्राचार्य मेनका सोनी, शिक्षकगण एवं छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

            न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दमोह राममनोहर सिंह दांगी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं को पॉक्सो एक्ट के बारे में बताते हुये सतर्क और सावधान रहने कहा। उन्होंने किसी भी अपरिचित व्यक्ति द्वारा दिये गये लालच में आकर विश्वास न करने हेतु प्रेरित किया तथा परिचित या अपरिचित व्यक्ति द्वारा की जा रही गलत गतिविधियों की जानकारी गुरूजन एवं माता-पिता के संज्ञान में लाने हेतु सलाह दी। उन्होने गुडटच, बेडटच, साईबर क्राईम से होने वाले नुकसान, सोसल मीडिया इत्यादि के संबंध में जानकारी दी।

          

  जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि संविधान द्वारा प्रत्येक नागरिक को अधिकार प्रदान किये गये है, इसके साथ ही मौलिक कर्तव्य भी बताये गये है, जिनका पालन करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने 06 से 14 तक के प्रत्येक बच्चे को निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है, किन्तु यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है, कि शिक्षा से वंचित बच्चों को विद्यालय तक पहुंचायें। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवायें एवं उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवायें योजना, तस्करी एवं वाणिज्यिक यौन शोषण, पॉक्सो अधिनियम, मोटरयान अधिनियम के आवश्यक प्रावधान, इंटरनेट के माध्यम से होने वाले अपराध, विधिक सहायता हेल्पलाईन 15100, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 इत्यादि विषय पर विस्तृत जानकारी दी।  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com