पुलिस परिवार की महिलाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु ‘धृति’ एक अभिनव पहल योजना का शुभारंभ…

Spread the love

पुलिस अधीक्षक दमोह सुनील तिवारी द्वारा रक्षित केन्द्र दमोह में पुलिस परिवार की महिलाओ को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु पुलिस कल्याण केन्द्र द्वारा प्रारंभ की गई धृति एक अभिनव पहल योजना का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह संदीप मिश्रा , रक्षित निरीक्षक दमोह हेमन्त बरहैया और पुलिस परिवार की सम्मानीय महिलाओ एवं बच्चो की उपस्थिति में किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा धृति योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित महिलाओ को प्रदान की गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि धृति योजना पुलिस महानिदेशक म०प्र० के मार्गदर्शन में पुलिस कल्याण केन्द्र द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओ को सशक्त और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढाने हेतु प्रारंभ की गई है। इस योजना में पुलिस परिवार की महिलाओं में निहित हस्तकला की प्रतिभा जैसे कढाई, बुनाई, सिलाई, खाद्य वस्तुएं, हस्तशिल्प, दीपक, चटाई, मैट, सजावटी वस्तुएं आदि निर्मित, शिल्पित एवं सृजित करने की रूचि को निखार कर निर्मित वस्तुए पुलिस परिवार द्वारा ही मेले प्रदशर्नी आदि में विक्रय कर अर्जित लाभ को अनुपातिक रूप से इस कार्य में लगी महिलाओं को वितरित कर दी जायेगी। पुलिस विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार प्रसिद्ध एवं अनुभवी प्रशिक्षकों से इन्हें निशुल्क प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इनके द्वारा सामग्री का निर्माण स्वयं के निवास स्थान पर किया जा सकता है। पुलिस परिवार की महिलाओ द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओ का प्रदर्शन भी किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा इस शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस परिवार के बच्चो को दिशा लर्निंग सेंटर के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होने बताया कि पुलिस परिवार के बच्चो के अध्ययन हेतु शैक्षणिक वातावारण युक्त सेंटर का शुभारंभ विगत दिनो किया जा चुका है। इस सेंटर में बच्चो के लिए पुस्तकालए, कम्प्यूटर, इंटरनेट सुविधा, बुक बैंक से निःशुल्क पुस्तके प्रदान करने की सुविधा, समय-समय पर प्रसिद्ध और दक्ष प्रशिक्षक उपलब्ध कराना, उनके भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए कैरियर काउंसलिंग की सुविधा, प्रेरणा हेतु मोटिवेशनल सेशन आयोजित कराना, प्रतियोगी परीक्षाओ हेतु महानगरो मे संचालित कोचिंग क्लासेस से संपर्क कर आवश्यक मार्गदर्शन दिलाने का प्रयास करना आदि सुविधाए प्रदान की जा रही है। दिशा लर्निंग सेंटर मे बच्चो को रोजगार की अद्यतन जानकारी प्रदान की जाती है। लगातार उनके बेहतर भविष्य निर्माण हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल से लेकर ईकाई स्तर तक अनवरत प्रयास किया जा रहा है। इन दोनो पहल से पुलिस परिवार की महिलाएं एवम् बच्चे पूर्ण रूप से लाभान्वित होगे।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com