संस्कार भवन में असाटी महिला मंडल के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन…

Spread the love

दमोह – शहर के असाटी वार्ड नंबर एक स्थित संस्कार भवन में असाटी महिला मंडल के द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन सफल समापन किया गया यह श्रृंखला असाटी महिला मंडल के द्वारा पिछले एक वर्ष से निरंतर चल रही है जिसमें प्रति माह दमोह के हर घर से क्रमानुसार एक असाटी परिवार आगे बढ़कर सुंदरकांड करने का शुभ अवसर प्राप्त करता है

जिसमें समाज की सभी बहने बढ़-चढ़कर सहभागिता देती है सभी एकत्रित होकर श्री राम दरबार के समक्ष पूजा वंदना कर सामूहिक सुंदरकांड , हनुमान चालीसा , सामूहिक आरती के साथ-साथ भजन करते हैं इस सत्संग के माध्यम से समाज की सभी बहने धर्म लाभ तो अर्जित करती ही हैं और प्रतिमाह एक दूसरे से मिलती है आपसी प्रेमभाव बढ़ता है जो समाज की एकता एवं संगठन को मजबूत बनाता है

धर्मयुक्त कर्म का परिणाम बहुत ही सुखद और संतोषजनक होता है इसी भावना के साथ असाटी महिला मंडल के द्वारा इस श्रृंखला का शुभारंभ किया गया था असाटी महिला मंडल के सभी सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता का श्रेय असाटी समाज की समस्त बहनों को जाता है जिन्होंने असाटी महिला समिति का भरपूर सहयोग किया साथ में यही भी बताया कि यह श्रृंखला पुनः 2024 जनवरी से यथावत आरंभ हो जाएगी कार्यक्रम के चलते समाज की बड़ी समिति अर्थात असाटी समाज समिति‌ एवं युवा समिति ने अपने समस्त पदाधिकारियों के साथ संस्कार भवन पहुंचकर

महिला मंडल के इस सुंदरकांड कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दे कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर सामूहिक आरती कर सुंदरकांड में उपस्थित समस्त बहनों को उनके घर के देवालय हेतु सुंदर कंबल उपहार स्वरूप वितरित किए असाटी महिला मंडल असाटी समाज समिति एवं युवा समिति के इस उत्तम काज की प्रशंसा करती है उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर सहकारिता का परिचय देते हुए महिला मंडल का मान बढ़ाया महिला मंडल असाटी समाज समिति एवं युवा समिति के प्रति हृदय से कृतज्ञता व्यक्त करती है कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण एवं जलपान के साथ कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com