राष्ट्रीय पेंशनर्स दिवस पर भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा दमोह में मनाया गया पेंशनर दिवस‌…

Spread the love

दमोह – भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा किल्लाई नाका दमोह में क्षेत्रीय प्रबन्धक विनय सिंह , क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक देवाशीष मिश्रा, मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक रुपेश कुमार चौधरी एवं पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पंडित जगदीश चौबे ने भगवान धन्वंतरि एवं भारत माता की चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l

इसमें अनेक बुजुर्गों ने सहभागिता की इस अवसर पर पंडित कृष्ण कुमार योगाचार्य ने योग के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन सभी को दिया, एवं आगामी समय में योग से सभी को जोड़ने का अहवान भी किया,आयुष अधिकारी राजकुमार पटेल के नेतृत्व में डॉक्टर डी एस ठाकुर, डॉक्टर प्रियंका तरुण, डॉक्टर अनुपम वर्मा एवं 8 सदस्यीय टीम ने शुगर, बीपी आदि स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां प्रदान की,पधारे सभी पेंशनर्स का क्षेत्रीय प्रबन्धक ने तिलक लगाकर एवं गुलाब के पुष्प से स्वागत किया l

साथ ही 26 से अधिक 80 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले बुजुर्गों का शाल एवं श्रीफल से अपने हाथों से सम्मान किया, रूपेश कुमार चौधरी, मुख्य प्रबंधक ने बैंक की जमा, ऋण, बीमा एवं बचत योजनाओ की विशेष जानकारी के साथ-साथ बैंक की योजनाओं के फोल्डर फाइल भी वितरित की, पेंशनर दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में पेंशनर एसोसिएशन तहसील शाखा दमोह के अध्यक्ष मनोहर लाल पथरौल ने संयुक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पधारे पेंशनरों का एवं आयुष विभाग के योगाचार्य जी का एवं अवकाश के दिवस पर भी पधारे सभी सहयोगी, साथियों एवं कर्मचारियों का हृदय से अभार व्यक्त किया।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com