बटियागढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना बड़ा जिला सागर का 13 साल से फरार हत्या का आरोपी व थाना से पुलिस अभिरक्षा से भागे आरोपी को बटियागढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 05.05.2023 को पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की थाना बण्डा जिला सागर के हत्या के अपराध में फरार आरोपी घनश्यामपुरा बटियागढ में रह रहा है। मौके पर आरोपी नन्नू उर्फ गोविंद पिता बाबू सींग लोधी निवासी ग्राम नीमखेड़ा थाना बड़ा जिला सागर म.प्र. जिसका मान. न्यायालय प्रशान्त कुमार जेएमएफसी बण्डा जिला सागर का 13 साल पुराना स्थायी गिरफ्तारी वारंट है। जिसका प्रकरण क्र.- 816/2010 अप.क्र.- 191/2010 धारा 147, 148, 149 323,302 ताहि है, को दस्तयाब किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया था। जो आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। जो वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशानुसार आरोपी के थाना से फरार होने पर थाना बटियागढ़ मे उपरोक्त के विरूध्द अपराध धारा 224 ताहि का अपराध घटित होना पाया गया जो थाना पर अपराध क्र. 147/2023 धारा 224 ताहि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
महानिरीक्षक सागर जोन सागर के आदेशानुसार
पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी पथरिया के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार थाना प्रभारी बटियागढ़ द्वारा थाने से टीम गठित कर आरोपी नन्नू उर्फ गोविंद पिता बाबू सींग लोधी सिंह लोधी निवासी ग्राम नीमखेड़ा थाना बड़ा जिला सागर म.प्र. को
महाराष्ट्र से सायबर टीम की मदद से दस्तयाब किया जाकर गिरप्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
सराहनीय कार्य – का. वा. निरी. नेहा गोस्वामी, सहायक उपनिरी. संतोष तिवारी, आर. 832 रोहित दागी
सायबर टीम प्रआर सौरभ टण्डन, राकेश अठ्या की महत्वापूर्ण भूमिका रही।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..