मछली मटन मुर्गा व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा… ज्ञापन बरसों से जमें मछरयाई बाजार को दीवान जी की तलैया से ना हटाया जाए – मोंटी रैकवार….

Spread the love

दमोह। मछली/मटन/ व्यापारी संघ ने मछरयाई बाजार दीवान जी की तलैया सिविल वार्ड नंबर 03 से मछली/मटन और मुर्गा का बाजार हटायें जाने के विरोध में रैकवार समाज/खटीक समाज और मुस्लिम समाज के द्वारा

मुख्यमंत्री के नाम दमोह तहसीलदार मोहित जैन जी के लिए ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान मांझी युवा पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि दमोह जिले के बीच शहर सिविल वार्ड नंबर 03 दीवान जी की तलैया मछरयाई बाजार में लगभग 75-80 वर्षों से रैकवार समाज,खटीक समाज और मुस्लिम समाज के व्यक्तियों के द्वारा मछली/मटन/मुर्गा बाजार का संचालन किया जा रहा है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें में उन्होंने कहां है कि खुलें में मांस का विक्रय पूर्णतः बंद रहेंगा। जिसका समस्त व्यापारी माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्णय का स्वागत करती है। लेकिन इस ज्ञापन के माध्यम से हम समस्त मछली/मटन/ मुर्गा व्यापारी संघ आपको अवगत कराना चाह रहे हैं कि चरयाई बाजार में 75 से 80 वर्षों से खुले में बैठकर हम समस्त व्यापारी अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। 75-80 सालों मे हम व्यापारियों कि आज दिनांक तक जिला प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली। कि यह मछली/मटन/ मुर्गा का व्यवसाय करने वाले कड़ कड़ाती धूप हो या गरजते पानी हो उसमें बैठकर अपने परिवार का पालन पोषण करतें हैं।

मुस्लिम समाज के अफसर पठान ने जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री जी के आदेश का हबाला देकर वर्षों से जमें मछली/मटन/मुर्गा का व्यवसाय करने वाले गरीब परिवारों को दीवान जी की तलैया चरयाई बाजार से हटाकर शहर के सबसे बाहरी क्षेत्र सीतावावली में स्थापित करने का बार-बार कहा जा रहा है। जो कि उक्त स्थान पर दमोह के मछली/मटन/मुर्गा का व्यवसाय करने वाले समस्त व्यापारी जाने के इच्छुक नहीं हैं। और ना ही उक्त जगह पर जाएंगे। रैकवार समाज के राकेश धुरिया, राकेश रैकवार, पैलू रैकवार ने जिला प्रशासन से आव्हान करते हुए कहा कि शहर से बाहर स्थापित किया गया तो गरीब परिवारों के धंधे चौपट हो जाएंगे।


उक्त ज्ञापन के माध्यम से समस्त मछली/मटन/मुर्गा व्यापारी संघ अपील करता है कि प्राथमिकता के तौर पर सबसे पहले मछरयाई बाजार दीवान जी तलैया में व्यवसाय करने के लिए यथा स्थान पर ही स्थापित किया जाएं। या फिर हटा नाका के पास मछली/मटन/मुर्गा का व्यवसाय करने की अनुमति दी जाएं। खटीक समाज से ललित खटीक,भरत खटीक ने कहा है गरीब परिवारों को भुखमरी का सामना ना करना पड़े बल्कि गरीब परिवारों का पालन पोषण कर सके। और जो शहर के विभिन्न चौराहों और गली मुहल्लों में दुकान संचालित करते हैं उन्हें हटा नाका के पास स्थापित किया जाएं जिससे हमारे प्रदेश के लाड़ले मुख्यमंत्री जी के आदेश का पालन भी हो सके।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com