दमोह। पार्षद विवेक सेन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें बताया कि जब से नगर पालिका का गठन हुआ है तक से डेढ़ साल में केवल एक बार ही नगर पालिका परिषद की बैठक का आयोजन हुआ है जबकि कम से कम 6 माह में एक बार परिषद की बैठक का आयोजन किया जाना चाहिए जिससे पार्षद को अपनी बात और वार्ड की समस्या सामने रखने का अवसर मिल सकें। साथ ही लंबे समय से प्रधानमंत्री आवास की प्रथम द्वितीय और तृतीय किस्तो का भुगतान भी प्रधानमंत्री आवास का पैसा रखा होने के बाद भी नहीं किया गया और पार्षदो को गुमराह किया गया सभी पार्षद वार्ड में स्टीट लाईट बंद होने की शिकायत करते है आज दो दो माह बाद भी लाईटें नहीं सुधारी जा रही वार्डो में अंधेरा पसरा है। जिससे पार्षद के साथ साथ वार्ड वासी भी परेशान है ठेके पर लगे सफाई कर्मचारियों की स्वीकृति ना होने के कारण कर्मचारियों के अभाव में समस्त वार्डो एवं नगर में सफाई व्यवस्था चौपट है और समस्त निर्माण कार्य भी भुगतान और टेंडर न होने के कारण बंद पड़े है किसी भी विभाग में फोन लगाने पर अधिकतर कर्मचारी फोन नहीं उठाते। ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि सभी समस्यों पर गंभीरता से ध्यान दे ताकि वार्ड और नगर की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें। इस मौके पर विवेक सेन, सुहाना राय, संजय पटेल, सुनैना धारू, गणेश प्रसाद जाटव, शैलेन्द्र जी, नमीता सिंह राजपूत, रवि श्रीवास्तव सहित समस्त पार्षदगण मौजूद रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..