दमोह। बागेश्वर धाम शिष्य मंडल द्वारा प्रस्तावित तिथि के दिवस टंडन बगीचा में एकत्रित होकर गाजे बाजे और जयकारे लगाते हुए पदयात्रा का प्रारंभ हुआ समस्त श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी पहुंचकर वहॉं के पुजारी गोविन्द जी ने विधि विधान से पूजन अर्चन करवाने के पश्चात् ध्वज वंदन के बाद विधिवत रूप से पदयात्रा का प्रथम स्वागत पथरिया फाटक पर पप्पू कसोटया और उनके वार्डवासियों द्वारा किया गया यात्रा संयोजक पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि उनकी यात्रा का प्रमुख उदेश्य यह है कि 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्रीराम अयोध्या के भव्य मंदिर के गर्भग्रह में विराजमान हो रहे है यह कार्य निर्विहन तरीके से हो जाये और दमोह जिले के साथ पूरे देश में अमन चैन बना रहें। पदयात्रा बालाजी सरकार के जयकारे लगाते हुए हटा नाका से होकर लक्ष्मण कुटी पहुंची जहां सतीश जैन, पारूल टंडल, विक्रम ठाकुर, राशु चौहान, राजा रौतेला, सोनू टंडन, प्रवीण भाई पटेल, अजय सरवरिया, राकेश असाटी, विष्णु गुप्ता, राजू असाटी, महेन्द्र पटेल, गुड्ड पटेल ने भी हनुमान जी महाराज के दर्शन करने के बाद यात्रा को रवाना किया। पदयात्रा जैसे ही मुढ़िया पहुंची वहां मदन पटैल, श्रीराम पटेल, संजय पटेल एवं क्षेत्रवासियों द्वारा पूर्व विधायक अजय टंडन का स्वागत श्रीफल शाल द्वारा किया गया। इसी प्रकार ग्राम पंचायत वनगांव में भी समस्त पदयात्रियों का स्वागत पुष्पहारों द्वारा किया गया उसके बाद यात्रा हटा पहुंची जहां नाका पर ही प्रदीप खटीक, घनश्याम यादव, रामनाथ राय, शहजाद खान, हरिशंकर साहू ने पदयात्रियों का स्वागत किया और हटा में रात्रि विश्राम के बाद सुबह मड़ियादो के लिये रवाना होगी।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..