विमुक्त , घुमक्कड़ और अर्द्ध – घुमक्कड़ वर्गों के शैक्षणिक विकास के लिये 140 आवासीय संस्थानों का संचालन….

Spread the love

MP 34 News का हुआ असर…

दमोह : 23 दिसंबर 2023 प्रदेश में विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्ध-घुमक्कड़ वर्ग के शैक्षणिक कल्याण के लिये विभाग द्वारा 140 छात्रावास, आश्रम और सामुदायिक केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। यह केन्द्र प्रदेश के 29 जिलों में संचालित हो रहे हैं। यह जिले इन वर्गों की बहुलता के कारण चिन्हित किये गये हैं। इन केन्द्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा के साथ नि:शुल्क भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।

सामुदायिक कल्याण के लिये अधो-संरचना के कार्यों को प्राथमिकता

        विभाग द्वारा इन वर्गों को अधो-संरचना संबंधी सुविधा उपलब्ध कराये जाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बाहुल्य बस्तियों में बुनियादी सुविधाएँ जैसे सी.सी. रोड. पक्की नाली, मांगलिक भवन, चबूतरा निर्माण, पेयजल, सार्वजनिक प्रसाधन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। वर्ष 2022-23 में इन क्षेत्रों में 51 लघु निर्माण कार्य करवाये गये। इस वर्ष 2023-24 में 56 लघु निर्माण कार्यों पर राशि खर्च की गई। इस वर्ष इन कार्यों पर 5 करोड़ 16 लाख रूपये का विभागीय बजट में प्रावधान किया गया है।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com