शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मैदानी स्तर पर रिपोर्ट जुटाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को संभागीय स्तर पर सौंपी गई है. जिससे कि शासन की योजनाओं का आम जनमानस तक लाभ पहुंच सके, इसके लिए सागर संभाग के जिलों के लिए अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उल्लेखनीय है की संभाग में अपर मुख्य सचिव मिश्रा संभागीय स्तर के विकास कार्यों की होने वाली समीक्षा बैठक की जिम्मेदारी भी रहते हुए संभाग के जिलों के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों एवं उनसे संबंधित अन्य जानकारी के संबंध में विभागों से समन्वय स्थापित कर उसका निराकरण करेंगे. इसके अलावा प्रत्येक दो माह में संभाग स्तर एवं जिला स्तर पर भ्रमण करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार चिन्हित प्रमुख योजनाओं परियोजनाओं और अन्य विकास कार्यों की मॉनिटरिंग और सुपरविजन भी मिश्रा द्वारा की जाएगी. अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को सागर संभाग के सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी जिलों की जिम्मेदारी.
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..