शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मैदानी स्तर पर रिपोर्ट जुटाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को संभागीय स्तर पर सौंपी गई है. जिससे कि शासन की योजनाओं का आम जनमानस तक लाभ पहुंच सके, इसके लिए सागर संभाग के जिलों के लिए अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. उल्लेखनीय है की संभाग में अपर मुख्य सचिव मिश्रा संभागीय स्तर के विकास कार्यों की होने वाली समीक्षा बैठक की जिम्मेदारी भी रहते हुए संभाग के जिलों के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों एवं उनसे संबंधित अन्य जानकारी के संबंध में विभागों से समन्वय स्थापित कर उसका निराकरण करेंगे. इसके अलावा प्रत्येक दो माह में संभाग स्तर एवं जिला स्तर पर भ्रमण करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार चिन्हित प्रमुख योजनाओं परियोजनाओं और अन्य विकास कार्यों की मॉनिटरिंग और सुपरविजन भी मिश्रा द्वारा की जाएगी. अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को सागर संभाग के सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी जिलों की जिम्मेदारी.
अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को सागर संभाग के सागर , दमोह , छतरपुर, टीकमगढ़ , पन्ना , निवाड़ी जिलों की जिम्मेदारी..

More Stories
जबेरा विधानसभा का सातवां मुख्यमंत्री विवाह सम्मेलन आज..
दामोंह मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन आज..
संगम रोजगार मेला, 2266 पदों पर होगी भर्ती..