भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पं.बिहारी लाल गौतम का दुःखद निधन…

Spread the love

26 दिसम्बर को होगा हटा नाका मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार

दमोह। नगर शोक समिति के संयोजक मोंटी रैकवार ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्व सांसद प्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित आलोक गोस्वामी के जीजा एवं पंडित रामभरोसे गौतम, नन्हे भाई गौतम,के भाई भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष , बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक और दमोह के सामाजिक कार्यकर्ता पंडित बिहारी लाल गौतम का ह्रदय गति रूक जाने के कारण दुखद निधन हो गया है। जिनका अंतिम शवयात्रा 26 दिसम्बर 2023 दिन मंगलवार को उनके निज निवास पलंदी चौराहे से प्रारंभ होगी जो राय तिगड्डा , घंटाघर , उमा मिस्त्री की तलैया , महाकाली चौराहा , गौरीशंकर तिगड्डा होकर हटा नाका मुक्ति धाम जाएगी।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com