पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बिहारी लाल गौतम पंचतत्व में विलीन
दमोह – भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी, सनातन धर्म के विभिन्न कार्यक्रमों एवं आयोजनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पंडित बिहारी लाल गौतम का पार्थिव देव मंगलवार को पंचतंत्व में विलीन हो गये । पंडित गौतम जी की अंतिम यात्रा में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, आमजन सम्मिलित हुए।
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लखन पटेल, धर्मेंद्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया, हटा विधायक उमा देवी खटीक, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया ने पंडित बिहारी लाल गौतम जी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि व्यक्त की।
प्रीतम सिंह लोधी ने कहा कि पंडित बिहारी लाल जी गौतम भारतीय जनता पार्टी जिला दमोह के एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से उन्होंने सदैव भारतीय जनता पार्टी की नींव को मजबूत करने का कार्य किया था अपने जिला अध्यक्ष कार्यकाल के समय भी पार्टी संगठन के कार्यों के साथ-साथ वह सदैव समाजसेवी कार्यो में भी सम्मिलित रहते थे प्रत्येक कार्यकर्ताओं के प्रति वह आत्मीय और मधुर व्यवहार के साथ कार्य करते थे उनके अब हमारे बीच न रहने पर भारतीय जनता पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। परमपिता परमेश्वर से यही प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..