जिला एवं ब्लॉक स्तरीय जिला योग समिति की बैठक संपन्न
दमोह : 26 दिसंबर 2023
मध्य प्रदेश योग आयोग के दिशा निर्देशानुसार कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दमोह में जिला एवं ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला योग समिति के अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत, सचिव एस.के. नेमा एवं जिला योग प्रभारी द्वारका प्रसाद करकरे की उपस्थिति में प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार उपस्थित सभी जिला एवं ब्लाक के पदाधिकारी एवं सदस्यों को मध्य प्रदेश योग आयोग के द्वारा निर्देशित एजेंडा से अवगत कराया। बैठक का शुभारंभ ओम उच्चारण एवं मंत्र उच्चारण से प्रारंभ किया गया। जिला योग समिति के अध्यक्ष दीपक सिंह राजपूत ने सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों का अभिवादन किया और उन्हें बताया कि दमोह जिले के अंतिम गांव तक हमें नियमित योग की निशुल्क कक्षाएं लगाना हमारा मुख्य लक्ष्य है, इस कार्य के लिए हम सभी को मिलकर के युद्ध स्तर पर दमोह जिले के सम्मान के लिए कार्य करना है, वर्तमान में दमोह जिले में लगभग 800 ग्राम योग समितियां बन गई है एवं 10 जनवरी तक दमोह जिले के प्रत्येक ग्राम, वार्ड में योग समिति बनाकर योग की नियमित नि:शुल्क कक्षाएं लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला योग समिति के सचिव एस. के. नेमा ने बताया कि मध्य प्रदेश योग आयोग के दिशा निर्देशानुसार समस्त ग्राम और वार्ड समितियो को 15 जनवरी तक ऑनलाइन कर दिया जाएगा। श्री नेमा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक कक्ष मध्य प्रदेश योग आयोग के लिए आवंटित किया जाएगा, जिसमें आप सभी की जो समस्याएं के निदान एवं रिपोर्टिंग कार्य हेतु संसाधनों की व्यवस्थाएं भी की जाएगी। जिला योग प्रभारी द्वारका करकरे ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब का उद्देश्य है कि सभी लोगों के दिन की शुरुआत योग-प्राणायाम से हो इसके लिए सभी जिला पदाधिकारी को ब्लॉक आवंटित किए जाएंगे, ताकि वह समय-समय पर जाकर नियमित योग की कक्षाएं लगाने में सपोर्टिंग सुपरविजन करेंगे। बैठक में सभी ब्लॉक योग समितियां के पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट जिला पदाधिकारी के सामने रखी एवं प्रपत्र जमा किए, उक्त बैठक में सभी ब्लॉक के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक योग प्रभारी एवं ब्लॉक योग समिति के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
खुले में रखी धान परिवहन की धीमी रफ्तार ,मावठा बारिश का बन रहा मौसम , हजारों क्विंटल खुले में रखी धान पर मंडरा रहा खतरा..
नन्हीं खुशियां कार्यक्रम में पहुंचे राज्यमंत्री पटैल दिव्यांग बच्चों को उपहार एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया..
कांग्रेस का तंबू उखाडऩे पहुंचा युवा मोर्चा..