आर्ट ऑफ़ लिविंग एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम दिनांक 23 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 सम्पन्न…
दमोह – आर्ट ऑफ़ लिविंग एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम दिनांक 23 दिसंबर से 26 दिसंबर 2023 को संपन्न हुआ
प्रशिक्षक श्री ऋषि गुरुशरणम जी आनंद गुजरात के सानिध्य में

51 प्रतिभागियों ने शिविर में भाग लिया
एडवांस मेडिटेशन प्रोग्राम में प्रतिभागियों ने सेवा , प्राणायाम , गहरे ध्यान एवं मौन के माध्यम से जीवन के गहनतम रहस्य को जाना जीवन को सरलता से कैसे जिए यह कला भी सीखी सेवा करके कैसे अपने जीवन को उन्नत बनाएं एवं यह भी जाना कि परिस्थितियां कैसी भी हो हम जीवन में कैसे खुश रह कर मुस्कुरा सकते हैं।

ऋषि गुरु शरणमजी ने बताया कैसे हम योग और ध्यान के माध्यम से शरीर और मन पर विजय पा सकते हैं । जहां योग के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं वहीं प्राणायाम एवं ज्ञान के माध्यम से हम आध्यात्म की गहराइयों में जा सकते हैं और सेवा के माध्यम से हम अपने समाज शहर और देश के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।

शिविर की अंतिम दिन श्री ऋषि गुरुशरण जी आनंद गुजरात एवं गुरुदेव फतेहपुर वाले जै जै छोटे सरकार का भी आगमन एवं सानिध्य सभी प्रतिभागियों को मिला l

एवम सहायक प्रशिक्षक प्रशांत असाटी , अतुल चौबे एवं अभिनंदन मोदी का सहयोग रहा। शिविर की सारी व्यवस्थाएं राजेश राय , अमर सचदेव , अनिल नेमा एवं सुधीर असाटी द्वारा की गई
More Stories
दमोह: कस्तूरबा गांधी छात्रावास में धर्म विरोधी गतिविधियां, बाल आयोग ने जताई नाराजगी..
ग्राम आम चोपरा माता मंदिर में भगवान परशुराम प्रकट उत्सव बैठक हुई संपन्न..