कांग्रेसजनों ने 138वॉं स्थापना दिवस मनाया…

Spread the love


कांग्रेसजनों ने 138वॉं स्थापना दिवस मनाया


दमोह।
 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस सेवादल द्वारा ध्वज वंदन करके मनाया गया। कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतनचंद जैन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास संघर्ष त्याग और बलिदान का रहा है पहिले हम अंग्रेजो से लड़े थे अब दोहरे चरित्र वाली से लडेंगे। पूर्व विधायक अजय टंडन ने कहा कि कांग्रेस के लाखों लोगों ने संघर्ष समर्थक यातनाये सहकर राष्ट्र को स्वतंत्र कराने में अपने योगदान दिये थे।

समाजसेवी संतोष भारती, जिला कांग्रेस प्रभारी, श्रीराम पारासर, सतीश जैन, लालचंद राय, कमलेश उपाध्याय, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा ने भी कहा कि पिछला विधानसभा चुनाव हम हारे जिससे हममे निराशा जरूर है किन्तु हताशा नहीं है हम पुनः और अधिक सक्रिय रहकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करेगे। आशीष पटेल, प्रशांत शर्मा, सोनू जैन, शमीम कुरैशी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, दिनेश रैकवार, अरूण मिश्रा, सदींप बरदिया, वीरेन्द्र बहादुर सिंह, मदन सुमन, डी.पी. पटेल, अजय जाटव, पप्पू कुशवाहा, इनायत अली, राजेन्द्र दुबे के.के. चिश्ती, कैलाश राय ने भी कहा कि है तैयार हम की तर्ज पर हम पुनः जनता के बीच जायेगे और भाजपा ने घोषणा पत्र में जो बादे करके बोटे प्राप्त की है उन घोषणाओं पर अमल करवा कर रहेगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी औंकार उपाध्याय, चंदन सिंह परिहार, सुन्दर लाल अहिरवार का श्रीफल शाल से सम्मान किया गया

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com