शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले – विधायक मलैया…

Spread the love

विकसित भारत संकल्प यात्रा पिपरिया हथनी सहित अन्य गांवो में पहुंची

दमोह : 28 दिसंबर 2023

            जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा लगातार जिले के सभी विकासखण्डों में चल रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत जोरतला जनपद पंचायत दमोह में आयोजित शिविर में पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया शामिल हुये। इस अवसर पर उन्होंने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीण जनों से आग्रह किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी के उत्थान के लिए काम किया और लगातार किया जा रहा है। श्री मलैया ने आयुष्मान सहित अन्य योजनओं की जानकारी देते हुए लाभ लेने का आवहान्‍किया। इस अवसर पर रमन खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। आज जिले के दमोह विकासखण्ड के पिपरिया हथनी सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया हथनी एवं जोरतलाखुर्द, बटियागढ़ विकासखण्ड के मगरोन सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत घुराटा एवं फुटेराकलां, पथरिया विकासखण्ड के खौजाखेड़ी सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत खौजाखेड़ी एवं सेमरा बुजुर्ग, हटा विकासखण्ड के अमझिर सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत अमझिर एवं नारायणपुरा, पटेरा विकासखण्ड के छेवला दुबे सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत छेवला दुबे एवं विलाखुर्द, तेंदूखेड़ा विकासखण्ड के तारादेही सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलतरा एवं बमनौदा तथा जबेरा विकासखण्ड के माला सेक्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत चिलौद एवं मझगुवा मानगढ में यात्रा पहुंची और आमजनों से रूबरू हुई, शासन के जनकल्याण कार्यक्रमों से अवगत करया।

            इस दौरान इन आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ ही स्व-सहायता समूह की महिलाएं, किसान भाईयों और ग्रामवासियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान चल रही वेन के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का संदेश सुना गया, मेरी कहानी मेरी जुबानी, कृषि गतिविधियों, ऑन स्पॉट क्विज कार्यक्रम किया गया। इस दौरार आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाही भी की गई।

About The Author

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com